रांची. झारखंड के धनबाद जिले में भाजपा के एक पूर्व सांसद व एक विधायक के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि एक महिला ने भाजपा विधायक धुल्लू महतो के खिलाफ बीते साल दुष्कर्म के प्रयास की शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन, यह शिकायत प्राथमिकी में नहीं बदली गई थी. इस पर महिला ने झारखंड हाईकोर्ट का रुख किया। हाईकोर्ट ने धनबाद पुलिस से पूछा कि विधायक के खिलाफ प्राथमिकी क्यों नहीं दर्ज की गई.
हाईकोर्ट के नोटिस पर कार्रवाई करते हुए धनबाद जिले के कतरास पुलिस स्टेशन में रविवार को महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.शिकायत के मुताबिक, महतो ने भाजपा की महिला नेता को धनबाद के टुंडी गेस्ट हाउस में बुलाया था और वहां दुष्कर्म का प्रयास किया था. यह भी पढ़े-चिन्मयानंद दुष्कर्म मामले में पीड़िता छात्रा की गिरफ्तारी पर बोलीं प्रियंका गांधी ने कसा तंज, कहा- वाह रे बीजेपी का न्याय
ऐसी ही शिकायत भाजपा के गिरीडीह के तत्कालीन सांसद रविंद्र पांडे के खिलाफ भाजपा की ही एक महिला सदस्य ने बीते साल दर्ज कराई थी. पुलिस ने तब इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी। अब करीब एक साल के बाद इस शिकायत को भी प्राथमिकी में बदल दिया गया है.