मुंबई: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल और नेता मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं. इसदौरान भीषण गर्मी होने के कारण नेताओं को अपने चुनाव अभियान में काफी दिक्कते आ रही है. ऐसा ही कुछ शनिवार को महाराष्ट्र के अहमदनगर निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे दिग्गज बीजेपी (BJP) नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के साथ भी हुआ.
जानकारी के मुताबिक शिर्डी में चुनावी रैली में पहुंचे नितिन गडकरी की तबीयत पहले से ही ख़राब थी लेकिन गर्मी अधिक होने के कारण बाद में उनकी परेशानी और बढ़ गई. इस वजह से उन्हें भाषण के दौरान अचानक चक्कर आ गया. और उन्हें अपना भाषण अधूरा ही छोड़कर जाना पड़ा.
यह भी पढ़े- बीजेपी के दिग्गज नेता नितिन गडकरी व हंसराज अहीर की किस्मत का फैसला करेंगे वोटर
नितिन गडकरी ने जैसे ही मंच पर अपना संबोधन शुरू किया उन्हें असहज लगने लगा. वे तुरंत रुके और थोड़ा पानी पिया. लेकिन इसके बावजूद भी वह भाषण जारी नहीं रख पाए. और सुरक्षाकर्मियों की मदद से मंच पर रखी एक कुर्सी पर जाकर बैठ गए.
गडकरी की बेचैनी देखकर आज पास बैठे नेता और पार्टी कार्यकर्ता उनकी ओर दौड़ पड़े. हालांकि कुछ ही मिनटों बाद वह जनसमूह की ओर मुखातिब हुए और हाथ हिलाकर ठीक हो जाने का संकेत दिया और मंच से उतरकर चले गए. हालांकि यह अब तक पता नहीं चल सका है कि गडकरी को मंच पर से कहा लेकर जाया गया.
गौरतलब हो कि इससे पहले भी पिछले साल शिर्डी में एक कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी की तबियत बिगड़ गई थी. तब गडकरी मंच पर ही बेहोश होकर गिर पड़े थे. हालांकि तब भी उनकी तबीयत कुछ देर बाद ठीक हो गई थी.