शशि थरूर के बयान के बाद मचा घमासान, भड़की बीजेपी तो दी ये सफाई

कांग्रेस नेता शशि थरूर द्वारा पीएम मोदी को चायवाला कहे जाने वाले बयान पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है. बयान पर विवाद बढ़ता देख मामले में शशि थरूर ने अपनी सफाई दी है. बीजेपी ने कड़ा ऐतराज जताते हुए शशि थरूर के इस बयान पर तंज कसा.

कांग्रेस नेता शशि थरूर (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता शशि थरूर द्वारा पीएम मोदी को चायवाला कहे जाने वाले बयान पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है. बयान पर विवाद बढ़ता देख मामले में शशि थरूर ने अपनी सफाई दी है. बीजेपी ने कड़ा ऐतराज जताते हुए शशि थरूर के इस बयान पर तंज कसा. बीजेपी की ओर से ट्वीट किया गया कि आपके बयान में थोड़ा करेक्शन है, आज अगर मानवता है तो सिर्फ नेहरू की वजह से ही है. उनके रोल को सिर्फ प्रधानमंत्री बनाने तक ही सीमित ना करें. बीजेपी ने यह पलटवार शशि थरूर के उस बयान पर किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की वजह से ही आज एक चायवाला प्रधानमंत्री बन सका है.

अपने बयान पर विवाद के बाद शशि थरूर ने सफाई देते हुए कहा कि जो मैंने बयान दिया है उससे मेरा मतलब ये था कि कोई सामान्य व्यक्ति भी देश के सर्वोच्च पद पर पहुंच सकता है. ये लोकतंत्र की महानता है. मेरा मकसद किसी की छवि को नुकसान पहुंचाना नहीं था. यह भी पढ़ें-कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- पंडित नेहरू के कारण संभव हुआ कि 'चायवाला' भारत का प्रधानमंत्री बन सका

बता दें कि शशि थरूर ने अपनी पुस्तक नेहरू: द इन्वेंशन ऑफ इंडिया के विमोचन पर पीएम मोदी को चाय वाला कहकर संबोधित किया और कहा " देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की वजह से ही आज एक चायवाला प्रधानमंत्री बन सका है" शशि थरूर ने कहा, ''अगर आज एक चायवाला प्रधानमंत्री है तो ये इसलिए संभव हुआ क्योंकि नेहरू जी ने देश की संस्थाओं को इस प्रकार आकार दिया कि एक आम भारतीय प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने का सपना देख सकता है.

Share Now

\