बिहार में बीजेपी का मास्टर प्लान, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन को दिया MLC का टिकट
भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को यूपी की छह और बिहार की एक विधान परिषद (एमएलसी) सदस्य सीट के उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए. बिहार में खाली हुई एकमात्र सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन को टिकट दिया है.
भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने शनिवार को यूपी की छह और बिहार की एक विधान परिषद (एमएलसी) सदस्य सीट के उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए. बिहार में खाली हुई एकमात्र सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) को टिकट दिया है. संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी शाहनवाज हुसैन को बिहार से एमएलसी बनाकर उनके अनुभवों का राज्य की राजनीति में इस्तेमाल करने की कोशिश में है.
भाजपा की तरफ से शनिवार को जारी आधिकारिक सूची के मुताबिक उत्तर प्रदेश से कुंवर मानवेंद्र सिंह, गोविंद नारायण शुक्ला, सलिल बिश्नोई, अश्वनी त्यागी, डॉ. धर्मवीर प्रजापति और सुरेंद्र चौधरी को टिकट मिला है. इस प्रकार भाजपा ने उत्तर प्रदेश की छह सीटों के लिए उम्मीदवार तय किए हैं. जबकि बिहार में एक सीट के विधान परिषद उपचुनाव के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन को मैदान में उतारा है. राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश और बिहार में होने जा रहे विधान परिषद चुनाव के लिए नामों पर मंजूरी दी है. यह भी पढ़े: बिहार विधान परिषद जाएंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, BJP ने बनाया उम्मीदवार
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने बीते सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब अपना बैग पैक कर रही हैं और वह सत्ता में कायम नहीं रह पाएंगी. हुसैन ने इस वर्ष के अंत में पूर्वी राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी के 200 से अधिक सीटें जीतने के दावे को भी दोहराया. हुसैन ने कहा, "हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में हमने पश्चिम बंगाल में 18 सीटें जीतीं. हमने इस चुनाव में 200 से अधिक सीटें जीतने का संकल्प लिया है. ममता बनर्जी केवल अपना बैग पैक कर रही हैं."