JP Nadda on Agriculture Reform Bills: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले-कृषि क्षेत्र में निवेश को बढ़ाने में ये बिल बहुत महत्वपूर्ण
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किसान बिल को लेकर जारी सियासी संग्राम पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस बिल का समर्थन करते हुए कहा कि इससे किसानों को बहुत फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि तीनों ही अध्यादेश आगे चल कर बहुत फायदेमंद होंगे.
नई दिल्ली, 16 सितंबर. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP Chief JP Nadda) ने किसान बिल को लेकर जारी सियासी संग्राम पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस बिल का समर्थन करते हुए कहा कि इससे किसानों को बहुत फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि तीनों ही अध्यादेश आगे चल कर बहुत फायदेमंद होंगे. नड्डा बोले कि किसानों को ध्यान में रखकर तीन बिल आए हैं. इससे कृषि सेक्टर में निवेश बढेगा.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि किसानों को ध्यान में रखते हुए अभी संसद में 3 बिल आए हैं, तीनों बिल बहुत दूरदृष्टि रखते हैं. ये बिल किसानों के उत्पाद का दाम बहुत तीव्र गति से बढ़ाने वाले रहने वाले हैं. कृषि क्षेत्र में निवेश को बढ़ाने में ये बिल बहुत महत्वपूर्ण हैं. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: जेपी नड्डा का बड़ा बयान, कहा- NDA नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगी बिहार विधानसभा का चुनाव, शानदार जीत की उम्मीद
ANI का ट्वीट-
जेपी नड्डा ने कहा कि 'फॉर्मर्स प्रोड्यूस ट्रेड एंड कॉमर्स' सुविधाजनक तरीके से किसान अपने उत्पाद को बेच सके इसकी व्यवस्था है. अभी उत्पाद अनाज मंडी के जरिए ही बेचा जाता है, ये सुविधा देता है कि अनाज मंडी से बाहर भी आप बेच सकते हैं और अपने दाम को तय कर सकते हैं.