बीजेपी का बड़ा आरोप, केजरीवाल सरकार में दिल्ली की जनता नाले का पानी पीने को मजबूर
भारतीय जनता पार्टी ने केजरीवाल सरकार पर राशन वितरण में हीलाहवाली करने और गंदा पानी सप्लाई करने का आरोप लगाया है. भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा है कि केजरीवाल के शासन में दिल्ली की जनता को नाले का पानी पीना पड़ रहा है
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने केजरीवाल सरकार पर राशन वितरण में हीलाहवाली करने और गंदा पानी सप्लाई करने का आरोप लगाया है. भाजपा (BJP) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता (Adesh Kumar Gupta) ने कहा है कि केजरीवाल के शासन में दिल्ली की जनता को नाले का पानी पीना पड़ रहा है और राशन केवल आम आदमी पार्टी समर्थकों को दिया जा रहा है.ऐसे कुकर्मों को भगवान भी माफ नहीं करेंगे. केजरीवाल सरकार (Kejriwal Govt)
ने आखिर क्यों केंद्र सरकार की योजना को लागू न करके दिल्ली वालों को लाभ से वंचित रखा? प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गु्प्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पिछले 7 सालों में एक भी राशन कार्ड क्यों नहीं बनवाया.
जब देश के 34 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश में योजना लागू है तो केजरीवाल सरकार क्यों नहीं कर रही है। प्रदेश भाजपा ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ वन नेशन वन राशन कार्ड लागू न करने पर किया विरोध प्रदर्शन. अगर आप भाजपा समर्थक हैं तो दिल्ली में आपको पानी और राशन नहीं देगी केजरीवाल सरकार. यह भी पढ़े: Delhi: बीजेपी का अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला, कहा- कोरोना के संकटकाल में सरकार ने खड़े किये हाथ
आदेश गुप्ता ने कहा, "इससे ज्यादा और क्या शर्मनाक हो सकता है कि कोई मुख्यमंत्री जनता को पानी और राशन उनकी पार्टी या विचारधारा देखकर देगा। बेशर्मी की सारी हदों को पार कर चुकी है केजरीवाल सरकार.