आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बने विश्व भूषण हरिचंदन, अनुसुइया उइके को मिली छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी
अनुसुइया उइके और विश्व भूषण हरिचंदन (Photo Credits: YouTube video)

नई दिल्ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने अनुसुइया उइके को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का राज्यपाल नियुक्त किया है.इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता विश्व भूषण हरिचंदन (Biswa Bhusan Harichandan) को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है. बताना चाहते है कि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की अनुसुइया उइके राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष थीं. वहीं दूसरी तरफ 84 वर्षीय हरिचंदन (Biswa Bhusan Harichandan) ओडिशा के चिल्का और भुवनेश्वर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे हैं.

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जब दोनों अपने संबंधित कार्यालयों का प्रभार ग्रहण करेंगे उन तारीखों के बाद से नियुक्तियां प्रभाव में आएंगी. यह भी पढ़े-हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बने कलराज मिश्र, आचार्य देवव्रत को मिली गुजरात की जिम्मेदारी

हरिचंदन ओडिशा (Odisha) के भाजपा नेता हैं जो ईएसएल नरसिम्हन की जगह लेंगे जो दशक भर से आंध्र प्रदेश के राज्यपाल थे. वहीं, अनुसुइया उइसे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से बीजेपी नेता हैं. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का अतिरिक्त प्रभार मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल देख रही थीं.

गौरतलब है कि बीते दिन सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने बीजेपी के उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कद्दावर नेता और मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में MSME के मंत्री रहे कलराज मिश्र को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया.