पटना. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव आरजेडी विधायक ऐश्वर्या राय के साथ विवाह बंधन में बंध गए हैं. तेजप्रताप की शादी में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पत्नी डिंपल, अभिनेता बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे. लेकिन इसी दौरान एक हादसा भी हो गया. दरअसल जयमाल के दौरान मंच का एक हिस्सा टूट गया. जिसमें लालू यादव तो बालबाल बचें लेकिन उनकी सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. लेकिन इस हादसे में तकरीबन 20-25 लोग मंच से नीचे गिर गए.
वेटरनरी कॉलेज मैदान में विवाह समारोह का आयोजन किया गया था. जहां जुटने वाले हजारों लोगों के लिए खानपान अच्छा इंतजाम किया गया था. आने वाले मेहमानों को तरह-तरह के व्यंजन परोसे गए. माना जा रहा था कि तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी में तकरीबन 15000 लोग शामिल हो सकते हैं. जिसके मद्देनजर पूरी व्यवस्था की गई थी. वहीं खबर यह भी सामने आई की शादी के मैदान भीड़ बेकाबू हो गई थी. इसी भीड़ में कोई खाना को लेकर हंगामा कर रहा था तो कोई प्लेट और चम्मच चुराने में मशगुल नजर आया. वहीं भीड़ की इस हरकत के कारण कई लोगों को दिक्कतें भी आई.
बता दें कि लालू प्रसाद अपने बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव के वैवाहिक समारोह में शरीक होने के लिए तीन दिनों के पैरोल पर बाहर आए थे. हालांकि उन्हें बाद में 6 हफ्ते की अंतरिम बेल भी मिल गई. लालू चारा घोटाले में रांची की जेल में सजा काट रहे हैं. बीमार होने पर लालू प्रसाद का इलाज राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरआईएमएस) में चल रहा था. बता दें कि तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय की सगाई 18 अप्रैल को पटना के एक होटल में हुई थी. इस मौके पर लालू की अनुपस्थिति पूरे परिजनों को खली थी.