बेटे की शादी में शामिल होने के लिए लालू यादव को मिली 5 दिन की पैरोल

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री का राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरआईएमएस) में इलाज किया जा रहा है. लालू जेल में होने के कारण बेटे तेज प्रताप के सगाई समारोह में भी शामिल नहीं हो सके थे.

लालू प्रसाद यादव (Photo Credit-IANS)

रांची. भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव को 12 मई को होने वाली अपने बड़े बेटे की शादी में शामिल होने के लिए पांच दिन की पैरोल मिल गई है. बता दे कि राजद प्रमुख  लालू के पैरोल के संबंध में जेल सुपरिटेंडेंट ने 9 से 14 मई तक के पैरोल की सशर्त अनुशंसा (सिफारिश) की थी.  राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पैरोल की फाइल विधि परामर्श के लिए महाधिवक्ता को भेजी गई थी, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया और उन्हें 5 दिन की पैरोल दे दी. वही इससे पहले मंगलवार देर रात मेडिकल बोर्ड ने भी यात्रा के लिए लालू को फिट करार दे दिया था। 6 डॉक्टरों की टीम ने लालू की स्वास्थ्य रिपोर्ट की समीक्षा की जिसमें उनकी सेहत में सुधार पाया गया, समझा जा रहा है कि इसके बाद से ही लालू को पैरोल पर पटना जाने का रास्ता साफ हो गया था।

ज्ञात हो कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री का राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरआईएमएस) में इलाज किया जा रहा है.  एक मई को उन्हें नई दिल्ली के एम्स से यहां लाया गया था.  वह बुधवार को पटना के लिए विमान से रवाना हो सकते हैं.

लालू  को चारा घोटाले के चार मामलों में दोषी करार दिया जा चुका है.  उन्हें दुमका कोषागार मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने 14 साल जेल की सजा सुनाई थी. इस मामले में लालू प्रसाद यादव के अलावा जगन्नाथ मिश्र सहित 31 लोगों के खिलाफ आरोप थे. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा को बरी कर दिया गया. कोर्ट ने इस मामले में 12 लोगों को बरी किया है, जबकि 19 लोगों को दोषी करार दिया है.

गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव जेल में होने के कारण बेटे तेज प्रताप के सगाई समारोह में भी शामिल नहीं हो सके थे.  तेज प्रताप ने पटना में एक समारोह में 18 अप्रैल को ऐश्वर्या से सगाई की थी. इस मौके पर तेज प्रताप ने एक ट्वीट में कहा था, ‘आई मिस यू पापा’.

Share Now

\