Tejashwi Yadav Attacks Bihar Govt: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर तेजस्वी यादव का सीएम पर निशाना, कहा-नीतीश सरकार पूरी तरह से फेल नजर आ रही है
बिहार में नई सरकार भले ही बन चुकी है. लेकिन विवाद पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं. सूबे में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. यही कारण है कि राज्य की नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर बनी हुई है. इसी बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार सरकार पर बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश सरकार पूरी तरह से फेल नजर आ रही है.
पटना, 19 दिसंबर. बिहार (Bihar) में नई सरकार भले ही बन चुकी है. लेकिन विवाद पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं. सूबे में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. यही कारण है कि राज्य की नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर बनी हुई है. इसी बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (RJD Leader Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर बिहार सरकार पर बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश सरकार (Nitish Govt) पूरी तरह से फेल नजर आ रही है.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में दिनदहाड़े अपहरण हो रहे हैं, हत्याएं हो रही हैं. सरकार पूरी तरह फेल नजर आ रही है. चुनाव का समय हम कहते थे कि नीतीश जी थक चुके हैं। सही में सरकार थकी हुई चल रही है. सूबे में हत्या, लूटपाट, बलात्कार और फिरौती जैसी कई घटनाएं लगातार सामने आयी है. जिसके चलते राज्य की बीजेपी-जेडीयू सरकार आरजेडी के निशाने पर है. यह भी पढ़ें-Tejashwi Yadav Attacks Bihar Govt: तेजस्वी यादव का नीतीश पर निशाना, कहा-बिहार में बीजेपी समर्थित अपराधियों का महाजंगलराज, JDU संरक्षित गुंडो का दानवराज है
ANI का ट्वीट-
वहीं दूसरी तरफ बिहार सरकार में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतनराम मांझी ने सूबे में हो रही आपराधिक घटनाओं के लिए उन्होंने आरजेडी और उसकी सहयोगी पार्टियों को जिम्मेदार ठहराया है. मांझी ने अपने बयान में कहा कि अगर विपक्ष अपने कार्यकर्ताओं को समझा दे तो राज्य में 80 फीसदी तक आपराधिक मामले खत्म हो जाएंगे.