Bihar: जल्द होगा सीएम नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल का विस्तार, बीजेपी और JDU के बीच बैठकों का दौर जारी
सीएम नीतीश कुमार (Photo Credits: Facebook)

पटना: बिहार (Bihar) में नई सरकार की गठन को दो महीने ने अधिक समय हो चुका है, लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है. ऐसे में हर किसी की नजरें बिहार में सीएम नीतीश कुमार के कैबिनेट विस्तार पर टिकी हुई हैं. इस बीच खबर है कि एनडीए सरकार का बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार इस सप्ताह हो सकता है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Nitish Kumar) ने सोमवार को इसके संकेत दिए. सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम नीतीश ने कहा मंत्रीमंडल का विस्तार जल्द होगा.

सीएम नीतीश कुमार ने साफ किया है कैबिनेट विस्तार मंगलवार को नहीं होगा. उन्होंने कहा, कल कैबिनैट विस्तार की कोई संभावना नहीं है. जब होगा तो पहले ही बता दिया जाएगा. बीजेपी और JDU के शीर्ष नेताओं के बीच मंत्रीमंडल के विस्तार की चर्चा चल रही है. बिहार में बीजेपी का मास्टर प्लान, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन को दिया MLC का टिकट.

इससे पहले रविवार शाम को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने सीएम से करीब 40 मिनट तक मुलाकात की. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस मुलाकात में कैबिनेट के विस्तार पर चर्चा हुई. जेडीयू-बीजेपी नेताओं के मुलाकात के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है. कहा जा रहा है कि बीजेपी-जेडीयू में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर बात बन गई है.

रिपोर्ट्स की मानें तो बीजेपी ने आखिरकार कबिनेट विस्तार के लिए अपनी सहमति दे दी है और पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों की सूची सौंप सकती है. रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि कैबिनेट में अधिकतम 21 या 22 मंत्री शामिल किए जा सकते हैं. हालांकि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि विस्तारित मंत्रिमंडल में बीजेपी और जेडीयू दोनों के मंत्रियों की संख्या समान होगी.

बता दें कि पिछले साल नवंबर में मुख्यमंत्री के अलावा 14 मंत्रियों ने शपथ ली थी. इसमें जेडीयू से पांच और बीजेपी से 7 HAMS और VIP से 1-1 मंत्री शामिल थे.