Kapil Deo Kamat Passes Away: बिहार सरकार में मंत्री कपिलदेव कामत का निधन, कोरोना से थे संक्रमित
कपिलदेव कामत (Photo Credits-Facebook)

पटना, 16 अक्टूबर. बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तरफ से प्रचार में जुटी है. राज्य में सीधा मुकाबला नीतीश (Nitish Kumar) बनाम तेजस्वी (Tejaswi Yadav) होने जा रहा है. दूसरी तरफ बिहार से दिग्गज नेताओं के निधन की भी खबरें आ रही हैं. इसी कड़ी में बिहार सरकार में मंत्री और जेडीयू के दिग्गज नेता रहे कपिलदेव कामत (Kapil Deo Kamat) का निधन होने की खबर सामने आयी है. बताना चाहते हैं कि कामत कोरोना से संक्रमित थे.

ज्ञात हो कि कपिलदेव कामत का बिहार की राजधानी पटना के एम्स में इलाज चल रहा था. उन्होंने देर रात अंतिम सांस ली. पिछले एक सप्ताह से वे अस्पताल में थे. लेकिन बीते दो दिनों से उनकी हालत खराब चल रही थी. आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने उनके निधन की जानकारी देते हुए लिखा कि वरिष्ठ समाजसेवी एवं बिहार सरकार में पंचायती राज मंत्री श्री कपिलदेव कामत जी के निधन की खबर से मर्माहत हूं. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों के लिए संबल की कामना करता हूं. यह भी पढ़ें-Vinod Kumar Singh Passes Away: बिहार की नीतीश सरकार में मंत्री विनोद कुमार सिंह का निधन, लंबे समय से थे बीमार

उपेन्द्र कुशवाहा का ट्वीट-

वहीं बिहार सरकार में मंत्री संजय कुमार झा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जमीन से जुड़े जुझारू एवं लोकप्रिय जदयू नेता, वरिष्ठ समाजसेवी, बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री श्री कपिलदेव कामत जी के निधन की खबर से मर्माहत हूं. दिवंगत पुण्यात्मा को विनम्र श्रद्धांजलि एवं शत्-शत् नमन. दुख की इस घड़ी में ईश्वर आपके परिजनों को संबल प्रदान करें.ॐ शांति.