नीतीश के मंत्री और बीजेपी नेता ब्रज किशोर बिंद ने बताई भगवान शिव की जाति, शिवपुराण का दिया हवाला
बिहार में नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता बृज किशोर बिंद का दावा है कि भगवान शिव बिंद जाति के थे. बिहार सरकार के खनन मंत्री बृज किशोर बिंद ने हनुमान जी को भी भगवान शिव का अंश बताते हुए बिंद जाति का ही बताया.
बिहार (Bihar) में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार में मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता ब्रज किशोर बिंद (Braj Kishore Bind) का दावा है कि भगवान शिव (Lord Shiva) बिंद जाति के थे. बिहार सरकार के खनन मंत्री ब्रज किशोर बिंद ने शिवपुराण का हवाला देते हुए कहा कि इसके भाग 2 अध्याय 36, पारा 4 लिखा हुआ है कि शंकर भगवान जाति के बिंद (Bind Caste) थे. उन्होंने हनुमान (Hanuman) जी को भी भगवान शिव का अंश बताते हुए बिंद जाति का ही बताया. उन्होंने कहा कि कहा कि ये बातें आज एमए में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी पढ़ाई जाती हैं.
ब्रज किशोर बिंद ने कहा कि जब कृष्ण भगवान ग्वाला हो सकते हैं और श्री राम भगवान क्षत्रिय हो सकते हैं तो फिर शंकर जी बिंद जाति के क्यों नहीं हो सकते हैं? इससे पहले मंगलवार को नोनिया, बिंद और बेलदार महासंघ की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ब्रज किशोर बिंद ने कहा था कि हमारा इतिहास बहुत पुराना है. क्या आप जानते हैं कि भगवान शंकर बिंद जाति से थे? अपने संबोधन के दौरान उन्होंने अपने दावे को प्रमाणित करने के लिए कई हिंदी ग्रंथों का भी हवाला दिया. यह भी पढ़ें- बिहार: तेजस्वी यादव का आरोप, कहा- शराब माफिया और कुख्यात हत्यारों को अपने आवास बुलाकर मिलते हैं नीतीश कुमार.
ब्रज किशोर बिंद ने अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमारे अभिभावक सुशील कुमार मोदी यहां मौजूद हैं. हम यह कहना चाहते हैं कि बिहार में बिंद समाज की आबादी 14 फीसदी है, लेकिन जो लोग राज कर रहे हैं, वे कुल आबादी के सिर्फ 2 फीसदी हैं. इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद थे.