Lok Sabha Elections Results 2019: रुझानों में बिहार में महागठबंधन बुरी तरह फेल, NDA ऐतिहासिक जीत की ओर
बिहार लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 (File Photo)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के सातों चरणों के मतदान रविवार को संपन्न हो जाने के बाद आज (23 मई) नतीजे सामने आ रहे हैं. सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो गई है और शुरुआती रुझानों के अनुसार, बिहार (Bihar) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेतृत्व वाली एनडीए (NDA) गठबंधन महागठबंधन से बहुत आगे चल रही है. बता दें कि बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं और यहां सभी सात चरणों मेें वोट डाले गए थे. बिहार में मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है. बिहार एनडीए में बीजेपी के साथ जेडीयू और एलजेपी शामिल हैं. वहीं, आरजेडी, कांग्रेस, आरएलएसपी, वीआईपी, हम और सीपीआई-एमएल महागठबंधन का हिस्सा हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू 17-17 पर सीटों पर चुनाव लड़े तो वहीं एलजेपी के खाते में 6 सीटें आईं. उधर, महागठबंधन में शामिल आरजेडी- 19, कांग्रेस- 9, आरएलएसपी- 5, हम- 3, वीआईपी- 3 और सीपीआई-एमएल एक सीट पर चुनाव लड़ी.

रुझान:

एनडीए- 38

महागठबंधन- 2

गौरतलब है कि एग्जिट पोल में भी एनडीए को ही आगे दिखाया गया था. आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में एनडीए को 38-40 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था. वहीं, महागठबंधन को 0-2 सीटें मिलने की बात कही गई थी. एबीपी-नीलसन के एग्जिट पोल में एनडीए को 34 सीटें तो महागठबंधन को 6 सीटें मिलने अनुमान लगाया गया था. टीवी9-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 33 और महागठबंधन को 7 सीटें मिलने की संभावना जताई गई थी. टाइम्स नाउ-वीएमआर के अनुसार, एनडीए 30 तो महागठबंधन 10 सीटों पर जीतने का अनुमान लगाया गया था. न्यूज 18 के मुताबिक, एनडीए 34-36 तो वहीं, महागठबंधन 4-6 पर जीत हासिल कर सकती है. यह भी पढ़ें- Bihar Lok Sabha Results 2019: बिहार की 5 बड़ी सीटें जहां के सांसदों का दिल्ली में होगा दबदबा

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 22, एलजेपी को 6, आरजेडी को 4, आरएलएसपी को 3, जेडीयू को 2, कांग्रेस को 2 और एनसीपी को 1 सीट आई थी. 2014 के लोकसभा चुनाव में एलजेपी और आरएलएसपी बीजेपी के साथ एनडीए का हिस्सा थे. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए में बीजेपी के साथ जेडीयू और एलजेपी शामिल हैं.