प्याज की बढ़ती कीमतों पर लालू यादव का तंज, कहा- मोदी, पासवान और नीतीश राज में पिअजवा अनार हो गईल
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)

पटना: देश में प्याज की बढ़ती कीमत से हाहाकार मचा हुआ है. मध्यम वर्गीय लोगों के लिए प्याज खरीदना मुश्किल हो गया है. इस पर सियासत जरूर हो रही है. लेकिन प्याज की कीमत को कैसे कम किया जाय सरकार इसका कोई हल ढूढ़ पाने में नाकामयाब है. इस बीच आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) जो अपने चुटकुले अंदाजों के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने प्याज को लेकर केंद्र सरकर के साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  (Nitish Kumar) पर तंज सकते हुए हमला बोला है.

पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने इसको लेकर उनकी तरफ से एक ट्वीट किया है. जिसमें भोजपुरी अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंदीय मंत्री रामविलास पासवान, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज सकते हुए लिखा गया है कि "मोदी-पासवान-नीतीश राज में फिर.. पिअजवा अनार हो गईल बा यह भी पढ़े: Onion Prices: देश में प्याज ने निकाले आंसू, 100 रु/किलो तक पहुंचा दाम

बता दें कि भारत के प्रमुख हिस्सों में प्याज 100 रुपये प्रति किलों बिक रहा है. यदि हम महाराष्ट्र के मुंबई की बात करें तो यहां पर प्याज 90 से 100 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रहा है. वहीं बिहार की राजधानी पटना की बात करें तो यहां भी प्याज के दाम का कुछ यही हाल हैं. यहां पर भी 90 से 100 रुपये प्रति किलों के दाम में प्याज बिक रहा है. प्याज को लेकर जब लोग सरकार से सवाल कर रहे हैं तो इसके बारे में जवाब दिया जा रहा है कि बेमौसम बारिश की वजह से राज्यों में प्याज की कीमतों में वृद्धी हुई है. जो जल्द से जल्द अपने न्यूनतम रेट पर आ जायेगी.