बिहार: शत्रुघ्न सिन्हा नहीं बल्कि बीजेपी का यह बागी नेता कांग्रेस में हो सकता है शामिल
फ़ाइल फोटो

2019 आम चुनाव से पहले बिहार में बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है. वहां के दिग्गज नेता और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कीर्ति आजाद कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. आजाद कई बार सार्वजनिक मंच से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ कर चुके हैं. हाल ही में एक न्यूज़ चैनल को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने फिर एक बार कांग्रेस अध्यक्ष की तारीफ की. उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि उनके पिता भागवत झा भी कांग्रेसी रहे हैं. बता दें कि भागवत झा बिहार के मुख्यमंत्री थे.

बहरहाल, कीर्ति आजाद ने यह दावा किया है कि वह अगले आम चुनावों में किसी क्षेत्रीय दल नहीं बल्कि ऐसी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे जिसका देश की सियासत में अहम रोल होगा. उनका इशारा शायद कांग्रेस की ओर था क्योंकि वह बीजेपी से निलंबित हैं और उन्हें दुबारा टिकट मिलने की उम्मीद काफी कम है.

बता दें कि सोमवार को आजाद ने कहा कि लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश करने से पहले राहुल गांधी ने अच्छा भाषण दिया था. कीर्ति ने इससे पहले कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के संकेत भी दिए थे और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया था. उनकी पार्टी पहले ही आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुकी हैं.

आजाद ने DDCA में कथित भ्रष्टाचार को लेकर कीर्ति आजाद ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने खुलकर जेटली के खिलाफ बयानबाजी की थी, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था.