Bihar Elections Results 2020: पूर्ण बहुमत मिलने के बाद प्रकाश जावड़ेकर बोले- बिहार में बहार है, NDA का कमाल है
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि बिहार में बहार है, एनडीए का कमाल है. देश भर के चुनावी नतीजों ने फिर से साबित किया है कि नरेंद्र मोदी देश के सबसे विश्वसनीय नेता हैं.
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Elections Results 2020) के 243 सीटों के नतीजे सामने आ गए हैं. देर रात तक चली मतणगना के बाद आखिर यह साफ हो गया कि बिहार की जनता ने जनादेश NDA को दिया है. 243 सीटों वाली विधानसभा में एनडीए को 125 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत मिला है. कई सीटों पर कांटे के मुकाबले के बावजूद आखिरकार नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अपनी साख बचाने में कामयाब रहे. हालांकि, तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) 75 सीटें जीतकर राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. इसमें BJP 74 और JDU 43 सीटें जीतने में कामयाब रहीं. RJD और कांग्रेस का महागठबंधन 110 सीटों पर कब्जा जमाने में सफल रहा.
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने कहा है कि बिहार में बहार है, एनडीए का कमाल है. देश भर के चुनावी नतीजों ने फिर से साबित किया है कि नरेंद्र मोदी देश के सबसे विश्वसनीय नेता हैं. उनको जनता का अपार प्यार और विश्वास मिला है. Bihar Elections Results 2020: बिहार में 125 सीटों के साथ फिर बनेगी NDA सरकार, नीतीश के पोस्टर से पटा पटना.
प्रकाश जावड़ेकर का ट्वीट:
बिहार विधानसभा चुनाव में 110 सीटें जीतकर महागठबंधन सरकार बनाने से चूक गया. आरजेडी ने अपने उम्मीदवार को विजयी घोषित किए जाने का दावा करते हुए धांधली का आरोप लगाया है. RJD ने अपने ट्वीट में लिखा, साजिशन 4-5 घंटो तक एनडीए tally को 122 और महागठबंधन को 96-100 के बीच रखा जाता रहा. इतना रोकने के बावजूद भी जब महागठबंधन बढ़त बनाने लगा तो मुख्यमंत्री आवास से हेर-फेर करने के लिए सीधे जिलाधिकारियों को फोन जाने लगे. सनद रहे चुनाव करवाने वाले सभी राज्य सेवा के ही अधिकारी है.
नतीजों के बाद नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए तैयार हैं. वे राज्य के 37वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. बता दें कि बीजेपी पहले ही यह साफ कर चुकी है कि सीटें कम आएं नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे. नीतीश लगातार चौथी बार और कुल सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालेंगे.