Bihar Elections Results 2020: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने AIMIM को बताया वोटकटवा, कहा- बीजेपी ने ओवैसी  को इस्तेमाल किया,  सेक्युलर पार्टियां रहें सतर्क
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी व असदुदीन ओवैसी (Photo Credits PTI

Bihar Elections Results 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती अभी भी जारी हैं. चुनाव आयोग के अनुसार कई सीटों पर वोटों की गिनती अभी भी चल रही है. इसलिए वोटों की गिनती रात तक चल सकती हैं और अंतिम परिणाम घोषित करने में देरी हो सकती हैं. वहीं एक दिन पहले एग्जिट के पोल के नतीजों के भविष्यवाणी के अनुसार राज्य में आरजेडी के नेतृव वाली महागठबंधन यानि आरजेडी और कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटें मिल सकती हैं. लेकिन चुनाव परिणाम के नतीजों के अनुसार एनडीए महागठबंधन से आगे चल रही हैं. बिहार में एनडीए के बढ़त को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख ओवैसी पर निशाना साधते हुए उनकी पार्टी को वोट कटवा कहा है.

मीडिया के बातचित में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बिहार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का उपयोग करने की रणनीति एक हद तक सफल रही. सभी सेक्युलर दलों को वोट कटर ओवैसी से सतर्क रहना चाहिए. दरअसल बिहार चुनाव में कांग्रेस 2015 के मुकाबले कुछ ज्यादा अच्छा अच्छा परफॉर्मेंस करती हुई नजर नहीं आ रही हैं. अबतक के चुनाव परिणाम के अनुसार कांग्रेस 20 सीटों में तीन सीटों पर जीत के साथ 17 सीटों पर आगे चल रही हैं. यह भी पढ़े: Bihar Elections Results 2020: परसा विधानसभा सीट से लालू यादव के समधी चंद्रिका राय चुनाव हारे, RJD उम्मीदवार छोटे लाल राय को मिली जीत

बता दें कि औवेसी की पार्टी एमआईएमआईएम बिहार के सीमांचल में 14 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जहां मुस्लिमों की अच्छी खासी आबादी है. बिहार चुनाव में जेडीयू की अगुवाई में चुनाव लड़ी रही एनडीए इस क्षेत्र की कई सीटों पर आगे चल रही है. वहीं  औवेसी की पार्टी  पांच सीटों में एक सीट पर जीत दर्ज करने के बाद चार सीटों पर आगे चल रही हैं. जो कि यह क्षेत्र अब तक कांग्रेस का था. लेकिन चुनाव परिणाम के रुझान के अनुसार इस क्षेत्र में कांग्रेस पीछे चल रही हैं.