पटना, 19 नवंबर. बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020 Results) के नतीजों के बाद बनी नई सरकार को लेकर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बताना चाहते हैं कि सूबे की नई सरकार में शिक्षा मंत्री (Education Minister) बने मेवालाल चौधरी (Mewa Lal Choudhar) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया है. मेवालाल चौधरी जब कुलपति थे इसी दौरान कृषि विश्वविद्यालय में वर्ष 2012 में एसोसिएट प्रोफेसर और जूनियर वैज्ञानिकों को नियुक्त किया गया था. चौधरी पर आरोप लगाया जा रहा है कि इस नियुक्ति में गड़बड़ी हुई है. साल 2017 में इसे लेकर सबौर थाने में मामला भी दर्ज किया गया था.
ज्ञात हो कि बिहार के शिक्षा मंत्री बनने के बाद से ही विपक्ष में काबिज आरजेडी इस मसले पर हमलावर थी. साथ ही भ्रष्टाचार के आरोप चौधरी पर लगा रही थी. लेकिन आज उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले भ्रष्टाचार को लेकर मेवालाल चौधरी ने कहा कि कोई भी केस तब साबित होता है जब आपके खिलाफ़ कोई चार्जशीट हुई हो या कोर्ट ने कुछ फैसला किया हो. न हमारे खिलाफ अभी कोई चार्जशीट हुई है न ही हमारे ऊपर कोई आरोप दर्ज़ हुआ है. यह भी पढ़ें-Nitish Kumar's Cabinet List: नीतीश कुमार ने सीएम के रूप में 7वीं बार ली शपथ, JDU, BJP के साथ जीतन राम मांझी की पार्टी हम से उनके बेटे और VIP प्रमुख मुकेश सहनी बने मंत्री
ANI का ट्वीट-
Bihar Education Minister Mewa Lal Choudhary resigns. pic.twitter.com/Uo8K5bbIHB
— ANI (@ANI) November 19, 2020
गौर हो कि गुरूवार को ही मेवालाल चौधरी ने बतौर बिहार के शिक्षा मंत्री पदभार लिया था. इससे पहले करप्शन के आरोप के चलते बुधवार को मेवालाल चौधरी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच लगभग आधे घंटे तक बंद कमरे में बातचीत हुई थी. तब से कयास लगाए जा रहे थे कि मेवालाल जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.