तेजस्वी यादव का नितीश सरकार पर हमला- जिसका कोविड-19 का टेस्ट नहीं हुआ उसका भी रिपोर्ट आ रहा है और जो टेस्ट करवा रहे हैं उनका कई दिनों तक पता नहीं

आरजेडी नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने रविवार यानि आज नितीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में जिसका कोविड-19 का टेस्ट नहीं हुआ है उसका भी रिपोर्ट आ रहा है और जो टेस्ट करवा रहे है उनका कई दिनों तक रिपोर्ट नहीं आ रहा है.

तेजस्वी यादव (Photo Credits: ANI)

पटना: आरजेडी (RJD) नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Yadav) ने रविवार यानि आज नितीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में जिसका कोविड-19 (COVID-19) का टेस्ट नहीं हुआ है उसका भी रिपोर्ट आ रहा है और जो टेस्ट करवा रहे है उनका कई दिनों तक रिपोर्ट नहीं आ रहा है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के कई एमएलए (MLA) 18-20 दिनों से अपनी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं पर अब तक उनका रिपोर्ट नहीं आया. उन्होंने कहा कि अब तो हमें मुख्यमंत्री जी के रिपोर्ट पर भी शंका है.

बात करें बिहार (Bihar) में कोरोना महामारी के बारे में तो यहां इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से अबतक 2 सौ 17 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा 16 हजार 3 सौ 8 लोग ठीक हुए हैं. राज्य में अब भी कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 10 हजार 44 है.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | बिहार के मंत्री ने प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कराया

वहीं बात करें देश के बारे में तो कोरोना वायरस का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. देश में आज पिछले 24 घंटे के भीतर सर्वाधिक 40 हजार 4 सौ 25 नए मामले और 6 सौ 81 मौतें रिपोर्ट की गई हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा सोमवार यानि आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 11 लाख 18 हजार 43 हो गई है. जिसमें 3 लाख 90 हजार 4 सौ 59 सक्रिय मामले हैं. जबकि 7 लाख 87 लोग ठीक/ डिस्चार्ज हो गए हैं. इसके अलावा देश में इस महामारी के चपेट में आने से 27 हजार 4 सौ 97 लोगों की मौत हुई है.

Share Now

\