बिहार: नीतीश सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने बनाया मास्टरप्लान

पार्टी का आरोप है कि सूखे की स्थिति, सिंचाई की उचित व्यवस्था नहीं होने और उपज की सही दाम पर खरीद नहीं होने से बिहार के किसान परेशान हैं, लेकिन राज्य सरकार 'संवेदनहीन' बनी हुई है

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ( Photo Credit: ANI )

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने बिहार में किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर राज्य की नीतीश सरकार को घेरने की योजना बनाई है और इस महीने के आखिर में वह प्रदेश भर में राज्य स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगी. पार्टी का आरोप है कि सूखे की स्थिति, सिंचाई की उचित व्यवस्था नहीं होने और उपज की सही दाम पर खरीद नहीं होने से बिहार के किसान परेशान हैं, लेकिन राज्य सरकार 'संवेदनहीन' बनी हुई है.कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और सह-प्रभारी (बिहार) वीरेंद्र सिंह राठौर ने मंगलवार को कहा, ''हम पिछले कई महीनों से बिहार के किसानों से संवाद कर रहे हैं.

सूखे, सिंचाई की उचित व्यवस्था नहीं होने और उपज की सही दाम पर खरीद नहीं होने से किसान की हालत खराब है. नीतीश सरकार संवेदनहीन हो गयी है. किसानों की परेशानी कम करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए.''

यह भी पढ़े: क्या बिहार में बदल रहे हैं सियासी समीकरण?

उन्होंने कहा, ''कांग्रेस ने तय किया है कि इस महीने के आखिर में हम पूरे बिहार में राज्य स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. हम सरकार पर दबाव बनाएंगे ताकि किसानों को राहत मिल सके.'' राठौर ने दावा किया , ''राज्य में किसानों की उपज की सरकार द्वारा खरीद नहीं की जाती जिस वजह से किसान छोटे व्यापारियों को तय न्यूनतम समर्थन मूल्य से काफी कम कीमत पर अपनी उपज बेचने को मजबूर हो जाते हैं.''

Share Now

\