नई दिल्ली: बिहार की सियासत में पिछले दिनों मचे घमासान के बाद अब नीतीश कुमार (Nitish Kumar) विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी कड़ी में नीतीश कुमार ने दिल्ली के सीएम और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. प्रधानमंत्री पद का ना ही दावेदर ना ही इच्छुक, समय विपक्ष को एकजुट करने का: नीतीश कुमार.
दोनों नेताओं की यह मुलाकात कई मायनों में बेहद खास है. दोनों नेताओं के बीच इस मुलाकात में कई गंभीर विषयों पर चर्चा हुई. कई सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी.
अरविंद केजरीवाल और नीतीश कुमार की मुलाकात
मेरे घर पधारने के लिए नीतीश जी का बहुत-बहुत शुक्रिया। देश से संबंधित कई गंभीर विषयों पर चर्चा हुई - शिक्षा, स्वास्थ्य, ऑपरेशन लोटस, इन लोगों द्वारा खुले आम MLA की ख़रीद फ़रोख़्त करके जनता द्वारा चुनी सरकारों को गिराना, भाजपा सरकारों का बढ़ता निरंकुश भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोज़गारी pic.twitter.com/iKkz4IWmCd
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 6, 2022
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में लिखा, 'मेरे घर पधारने के लिए नीतीश जी का बहुत-बहुत शुक्रिया. देश से संबंधित कई गंभीर विषयों पर चर्चा हुई - शिक्षा, स्वास्थ्य, ऑपरेशन लोटस, इन लोगों द्वारा खुले आम MLA की खरीद फरोख्त करके जनता द्वारा चुनी सरकारों को गिराना, बीजेपी सरकारों का बढ़ता निरंकुश भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी."
बीजेपी का निशाना
नीतीश कुमार की इस मुलकात पर BJP के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने निशाना साधते हुए कहा, 'अधिकांश राज्यों में हमारी सरकार है, PM की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. ये लाख प्रयास कर लें लेकिन लोगों को एक नहीं कर पाएंगे. मीडिया में बने रहने के लिए ये राजनीतिक पर्यटन पर निकले हैं.'
विपक्ष का मिशन 2024
दोनों नेताओं की इस मुलकात को अगले लोकसभा चुनाव की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है. एक तरफ जहां बिहार के सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में प्रदर्शित किया जा रहा है तो वहीं इस रेस में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी पीछे नहीं दिख रहे हैं.
पीएम उम्मीदवार होंगे नीतीश कुमार?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि वह ना तो प्रधानमंत्री पद के दावेदार है और ना ही इसके लिए इच्छुक हैं. नीतीश कुमार का यह बयान उन अटकलों के बीच आया है कि उनका राष्ट्रीय राजधानी का दौरा विपक्षी दलों का नेता बनने की उनकी कवायद का हिस्सा है.