बिहार: मुजफ्फरपुर में बीमार बच्चों को देखने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (File Photo: IANS)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने मंगलवार को इनसेफेलाइटिस से त्रस्त मुजफ्फरपुर का दौरा किया, जहां सैकड़ों लोगों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया. यहां एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से अब तक 107 बच्चों की मौत हो चुकी है. विरोध प्रदर्शन सरकारी श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) के बाहर हुआ, जहां नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पहुंचे थे. खराब इलाज और सुविधाओं की कमी से नाराज प्रदर्शनकारी 'मुख्यमंत्री वापस जाओ' जैसे नारे लगा रहे थे.

मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने अस्पताल में भर्ती बच्चों तथा उनके परिजनों से मुलाकात की और इसके बाद वह प्रदर्शनकारियों से बात किए बिना वहां से चले गए. मुख्यमंत्री स्थिति का जायजा लेने के लिए सोमवार को ही डॉक्टरों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

कुल 107 मृतकों में से एसकेएमसीएच में 88 और निजी केजरीवाल अस्पताल में 19 बच्चों की मौत हुई है. दोनों अस्पतालों में एईएस के लक्षणों वाले गंभीर रूप से बीमार लगभग 100 बच्चों का इलाज चल रहा है. स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को एसकेएमसीएच का दौरा किया था.