बिहार: अपने जन्मदिन पर कार्यकर्ता सम्मेलन में CM नीतीश कुमार ने किया ऐलान- NDA के साथ मिलकर लडेंगे विधानसभा चुनाव, जीतेंगे 200 से ज्यादा सीटें

अपने जन्मदिन पर पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान करते हुए कहा कि हम बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए के साथ मिलकर लड़ेगें और 200 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. इसके साथ ही कहा कि एनपीआर 2010 के प्रारूप के आधार पर ही होगा.

गृहमंत्री अमित शाह/ सीएम नीतीश कुमार ( फोटो क्रेडिट- PTI)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar Chief Minister) और जेडीयू के प्रमुख (JDU Chief) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहा है उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के अलावा राजनीति की कई हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिवस पर पटना के गांधी मैदान में एक विराट कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. हालांकि पहले से ही यह कहा जा रहा था कि एनडीए (NDA) इस साल बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और इसी कार्यकर्ता सम्मेलन से बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के चुनावी अभियान की विधिवत रूप से शुरुआत की जाएगी. अपने जन्मदिन के इस खास मौके पर कार्यकर्ता सम्मेलन में नीतीश कुमार ने आगामी बिहार विधानसभा में एनडीए के साथ मिलकर लड़ने का ऐलान करने के साथ ही एनपीआर (NPR) के मुद्दे पर भी बात की.

पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान करते हुए कहा कि हम बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के साथ मिलकर लड़ेगें और 200 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. इस मौके पर एनपीआर (राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर) को लेकर उन्होंने कहा कि यह 2010 के प्रारूप के आधार पर होगा और हमनें राज्य विधानसभा में इसके बाबत प्रस्ताव भी पारित किया है.

देखें ट्वीट- 

ज्ञात हो को कि हाल ही में नीतीश कुमार ने राज्य विधानसभा में जातीय जनगणना कराने और राज्य में एनपीआर 2010 के पुराने फॉर्मेट में कराने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कराया था. इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सामने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को भी दोहराई थी. यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने दी बिहार के मुख्यमंत्री को जन्मदिन बधाई, पीएम मोदी ने दिल खोलकर की नीतीश कुमार की तारीफ, कही ये बात

गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं दी और उनकी तारीफ करते हुए उन्हें जमीनी स्तर से उठा लोकप्रिय नेता बताया. वहीं तेजस्वी यादव ने उन्हें अभिभावक बताते हुए रात 12 बजे ही ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दे डाली. इसके साथ ही तेजस्वी ने मुख्यमंत्री से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने और बेरोजगारी हटाने में सहयोग की मांग भी की.

Share Now

\