Bihar Politics: बिहार में BJP ने सीएम नीतीश कुमार को दी चुनौती, कहा- यदि चुनाव के लिए तैयार हैं तो 24 घंटे के भीतर इस्तीफा देकर इलेक्शन की करें घोषणा
Nitish Kumar Photo Credits: Twitter

Bihar Politics: बिहार भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar)  को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वे सचमुच चुनाव के लिए तैयार हैं तो 24 घंटे के अंदर इस्तीफा देकर चुनाव की घोषणा करें. बिहार भाजपा उनसे मुकाबला को तैयार है. पत्रकारों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बयान के संबंध में पूछे जाने पर चौधरी ने कहा कि अगर नीतीश कुमार चुनाव के लिए सही में तैयार हैं तो 24 घंटे में वह इस्तीफा दें और चुनाव कराने का ऐलान करें.

उन्होंने कहा कि बिहार भाजपा अगले दिन ही चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार मिलेगी. नीतीश कुमार बिहार से मुख्यमंत्री हैं और यह उनका अधिकार है कि वह विधानसभा को जब चाहें, भंग कर सकते हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि छह महीना बाद तो लोकसभा चुनाव होना ही है। यह तो चुनाव आयोग को तय करना है कि चुनाव की प्रक्रिया कब से शुरू करनी है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह तय कर सकते हैं. यह भी पढ़े: Bihar Politics: मांझी ने लोगों से की अपील- ‘बिहार में शराबबंदी हटाने वालों को वोट दें’

उन्होंने कहा कि फिलहाल संसद का विशेष सत्र चल रहा है और प्रधानमंत्री खुद कह चुके हैं कि कई ऐतिहासिक कार्य करना है। बिहार में तो यह शक्ति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास है। वह अपनी शक्ति का इस्तेमाल करें और 24 घंटे के अंदर विधानसभा भंग कर चुनाव का ऐलान करें, भाजपा उनसे लड़ने के लिए तैयार है.

इससे पहले नीतीश कुमार ने कहा था कि देश में जितना जल्द चुनाव हो उतना अच्छा है. हम लोग चुनाव के लिए हमेशा तैयार हैं। बिहार दौरे के क्रम में शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि बिहार में जल्द चुनाव हो सकते हैं.