शीतकालीन सत्र से पहले उपेंद्र कुशवाहा दे सकते हैं बीजेपी को बड़ा झटका, कड़े शब्दों में कहा- NDA में अब बेइज्जती बर्दाश्त नहीं

बिहार में बीजेपी के सीट शेयरिंग फॉर्मूला के बाद से सियासत में हलचल तेज हो गई है. सीट बंटवारे के मुद्दे पर पार्टियों में रार बरकरार है. इस बीच अब खबरे आ रही हैं कि केंद्र की मोदी सरकार में राज्यमंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए छोड़ बीजेपी को बड़ा झटका दे सकते हैं.

आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Photo Credit-PTI)

पटना: बिहार में बीजेपी के सीट शेयरिंग फॉर्मूला के बाद से सियासत में हलचल तेज हो गई है. सीट बंटवारे के मुद्दे पर पार्टियों में रार बरकरार है. इस बीच अब खबरे आ रही हैं कि केंद्र की मोदी सरकार में राज्यमंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा एनडीए छोड़ बीजेपी को बड़ा झटका दे सकते हैं. शनिवार को मुंगेर में कुशवाहा ने इशारा करते हुए बीजेपी को कड़े शब्दों में कहा कि वे अपमानित होकर एनडीए में नहीं रह सकते. उन्होंने कहा कि मैं आग्रह करता हूं पीएम अब खुद इस मुद्दे पर हस्तक्षेप कर न्याय करें.

मीडिया सूत्रों की मानें तो उपेंद्र कुशवाहा दिसंबर के पहले हफ्ते में यानी संसद के शीतकालीन सत्र से पहले ही एनडीए को टाटा बाय-बाय कह अपना नया रास्ता बना सकते हैं. सीट शेयरिंग फॉर्मूला पर नाराजगी साफ तौर पर जाहिर करते हुए कुशवाहा ने कहा "उनकी पार्टी 2014 से ज्यादा मजबूत स्थिति में है, इसलिए बेशक हमें अधिक सीट मिलनी चाहिए. 2014 में हमें मिली तीनों सीटों पर जीत दर्ज की थी."

 6 दिसंबर को हो सकता है बड़ा ऐलान

कुशवाहा की नाराजगी को देखकर माना जा रहा है कि आगामी 6 दिसंबर को वाल्मीकिनगर में होने वाली पार्टी की बैठक में वे खुद इससे जुड़ा बड़ा ऐलान कर सकते हैं. बता दें कि सीट शेयरिंग को लेकर कुशवाहा ने बीजेपी को 30 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया था लेकिन बिहार बीजेपी सचिव भूपेंद्र यादव पिछले दिनों जब बिहार आए तो उन्होंने इस तरह के किसी भी अल्टीमेटम को सिरे से खारिज कर दिया. यह भी पढ़ें- क्या बिहार में बदल रहे हैं सियासी समीकरण?

शनिवार को सीट शेयरिंग के मामले में आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के बीजेपी और जेडीयू के नेताओं पर जमकर बरसे. मुंगेर के पोलो मैदान में आयोजित आरएलएसपी के मुंगेर-भागलपुर प्रमंडल स्तरीय क्षेत्रीय 'हल्ला बोल दरवाजा खोल' महासम्मेलन में बतौर उद्घाटनकर्ता के रुप में शामिल हुए.

बीजेपी के कुछ नेता थाली छीनने वालों के साथ घूम रहे हैं

इस कार्यक्रम में कुशवाहा ने कहा कि आरएलएसपी ने नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने के लिए अपनी पूरी शक्ति लगा दी थी. उन्होंने यहां तक कहा कि बीजेपी और जेडीयु के कुछ नेता नहीं चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री बने. कुशवाहा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति उनके मन में विश्वास है. उन्होंने यहां तक कहा कि बीजेपी के कुछ नेता थाली छीनने वालों के साथ घूम रहे हैं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में NDA का शेयरिंग फॉर्मूला, BJP और JDU बराबर सीटों पर लड़ेंगी चुनाव

मैं अन्याय बर्दाश्त नहीं कर सकता

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री की इज्जत करता हूं, लेकिन मैं बेइज्जत होकर काम नहीं कर सकता. सीट बंटवाने में मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें. उन्होंने आग्रह किया कि पीएम दिल्ली के नजरिए से आरएलएसपी को देखें बिहार के चश्में से देखेंगे तो उनके साथ अन्याय होगा, और मैं अन्याय बर्दाश्त नहीं कर सकता.

Share Now

\