पटना. बिहार की नीतीश सरकार (Nitish Govt) ने सूबे में शराबबंदी के बाद अब पान मसाला पर बैन लगा दिया है. बताना चाहते है कि सरकार ने यह बैन 1 साल तक के लिए लगाया है. ऐसी खबर है कि सूबे में शराबबंदी का फैसला लागू करने के बाद प्रदेश की आम जनता के स्वास्थ और जीवन ऊंचा करने के उद्देश्य से सरकार ने पान मसाला पर प्रतिबंध लगाया है. सरकार को लगातार शिकायत मिल रही थी कि राज्य में जो पान मसाला (Pan Masala) बिक रहा है उसमे मैग्नीशियम कार्बोनेट है. जिसके बाद पान मसाला (Pan Masala) के 20 अलग-अलग ब्रांडो के नमूने टेस्ट किये गए. जिनमे मैग्नीशियम कार्बोनेट की मात्रा पायी गई.
ज्ञात हो कि मैग्निशियम कार्बोनेट का प्रयोग फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड रेगुलेशन 2011 के नियम का उल्लंघन है. जिन ब्रांड के पान मसाला (Pan Masala) की जांच की गई उनमें रजनीगंधा पान मसाला, बहार पान मसाला,राज निवास पान मसाला, सुप्रीम पान पराग पान मसाला, पान पराग पान मसाला, बाहुबली पान मसाला, राजश्री पान मसाला, रौनक पान मसाला, सिग्नेचर पान मसाला, कमला पसंद पान मसाला, मधु पान मसाला का समावेश है. यह भी पढ़े-शराब पीकर नशे की हालत में पहुंचे बिहार तो पुलिस करेगी कार्रवाई: सुप्रीम कोर्ट
वही खबर है कि अन्य उत्पादों का नमूना भी जांच के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद अगर दोषी पाए जाते है तो उनपर भी कार्रवाई की जाएगी. नीतीश सरकार (Nitish Govt) के इस फैसले के बाद पान मसाला (Pan Masala) पर प्रतिबंध लगाने वाला बिहार देश में दूसरा राज्य बन गया है.
गौरतलब है की बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जब शराबबंदी की घोषणा की थी तो विपक्ष ने खूब हंगामा किया था और इसके कानूनी प्रावधान को लेकर सरकार पर हमला बोला था. लेकिन राज्य की महिलाओं ने सड़कों पर उतरकर इस फैसला का खुलकर समर्थन किया था.