Bihar Assembly Elections Results 2020: उमा भारती का आरजेडी पर तंज, कहा-बिहार बाल-बाल बच गया, तेजस्वी अच्छा लड़का लेकिन सरकार नहीं चला सकता था

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे आ चुके हैं. सूबे में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. नीतीश कुमार फिर से बिहार के सीएम बनेंगे. चुनाव नतीजों के बाद बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. भाजपा नेता लगातार इस चुनाव में जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दे रहे हैं. इसी बीच महागठबंधन की हार पर बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार बाल-बाल बच गया, तेजस्वी अच्छा लड़का लेकिन सरकार नहीं चला सकता था.

बीजेपी नेता उमा भारती और तेजस्वी यादव (Photo Credits-ANI)

नई दिल्ली, 11 नवंबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे (Bihar Assembly Elections Results 2020) आ चुके हैं. सूबे में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) फिर से बिहार के सीएम बनेंगे. चुनाव नतीजों के बाद बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. भाजपा नेता लगातार इस चुनाव में जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) को दे रहे हैं. इसी बीच महागठबंधन की हार पर बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती (BJP Leader Uma Bharti) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आरजेडी (RJD) पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार बाल-बाल बच गया, तेजस्वी अच्छा लड़का लेकिन सरकार नहीं चला सकता था.

उमा भारती ने कहा कि बिहार बाल-बाल बच गया. तेजस्वी (Tejashwi Yadav) बहुत अच्छा लड़का है। परन्तु तेजस्वी सरकार चला ही नहीं सकते थे. सरकार चलाने का काम लालू को करना था. जैसे मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ का बंटाधार कर दिया वैसे ही स्थिति बिहार में लालू के द्वारा होनी थी. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Elections Results: जीतनराम मांझी का चिराग पासवान पर तंज, जिस डाल पर बैठें उसे ही नहीं काटा करते

ANI का ट्वीट-

वहीं इससे पहले उमा भारती ने बिहार चुनाव सहित अन्य राज्यों के उपचुनाव में बीजेपी की जीत पर कहा कि नतीजों से इतना तय होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर हम कहीं भी चुनाव जीत सकते हैं. बिहार चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी उभर कर आरजेडी सामने आयी है जिसे 75 सीटों पर जीत मिली हैं. दुसरे नंबर पर बीजेपी है जिसने 74 सीटों पर कब्जा किया है. जेडीयू के खाते में 43 सीट गई है.

Share Now

\