Bihar Assembly Elections Results 2020: बिहार में NDA- महागठबंधन में कांटे की टक्कर, जीत पर सस्पेंस बरकरार, देर रात आ सकते है पूरे परिणाम

अभी तक के रुझानों के मुताबिक NDA 113 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 11 सीटों पर आगे चल रही है.

नीतीश कुमार/ तेजस्वी यादव (Photo Credits: Facebook)

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Elections Results) के लिए वोटों की गिनती जारी है. अभी तक के रुझानों में NDA बहुमत की ओर बढ़ता दिख रहा है. एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला जारी है. अंतिम नतीजों के लिए देर रात तक इंतजार करना पड़ सकता है. इस बीच इस वक्त नीतीश कुमार के आवास पर एक बैठक चल रही है. बैठक में बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी और भूपेंद्र यादव भी मौजूद हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक कोरोना संकट की वजह से वोटों की गिनती देर रात तक चलेगी. कोरोना संकट काल में कई सावधानियों के साथ वोटों की गिनती हो रही है, साथ ही काउंटिंग बूथ की संख्या भी करीब 50 फीसदी तक बढ़ी है.

अभी तक के रुझानों के मुताबिक NDA 113 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 11 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं महागठबंधन 98 सीटें जीत चुका है और 13 सीटों पर आगे चल रहा है. अभी तक के रुझानों में सबसे बड़ी पार्टी कौन होगी इस पर भी सस्पेंस बरकरार है. बीजेपी या आरजेडी दोनों में से कोई एक पार्टी बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. तीसरे स्थान पर जेडीयू है. Bihar Assembly Elections Results 2020: नीतीश कुमार की सत्ता विरोधी लहर और 10 लाख नौकरी के वादे के बाद भी क्यों लगा तेजस्वी यादव को झटका.

बिहार की चुनावी जंग का रोमांच बरकरार है. रुझानों में उतार चढ़ाव अभी भी जारी हैं. शुरूआती रुझानों में महागठबंधन बढ़त बनाए हुए था तो वहीं अब एनडीए आगे चल रहा है. दोपहर के बाद से एनडीए समर्थक जश्न मना रहे हैं. हालांकि जब तक परिणाम स्पष्ट नहीं हो जाते तब तक कुछ कहना सही नहीं होगा. चुनाव आयोग द्वारा कहा गया है कि अंतिम नतीजे देर रात तक आएंगे.

अभी तक के रूझानों में NDA आगे जरूर चल रही है लेकिन महागठबंधन अभी भी मुकाबले में बना हुआ है. चुनाव आयोग के मुताबिक रात साढ़े 8 बजे तक केवल 50 लाख वोटों की गिनती बाकी रही है. वोटों की गिनती के रुझान में NDA ने महागठबंधन पर अपनी बढ़त बनाए रखी है. अंतिम परिणाम आने में देर रात तक का वक्त लग सकता है.

Share Now

\