Bihar Assembly Elections Results 2020: दोपहर 1:30 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस, चुनावी नतीजों पर होगी बात

दोपहर 1.30 बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनावी नतीजों पर ताजा जानकारी दी जा सकती है.

चुनाव आयोग (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: बिहार में 'फिर एक बार नीतीश कुमार' होंगे या फिर तेजस्वी यादव यह गेम पलटने में कामयाब रहेंगे यह आज देश को पता चल जाएगा. अभी तक जो रुझान आए हैं, उससे एक बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है, हालांकि आज दोपहर के बाद ही तस्वीर पूरी तरह से साफ हो पाएगी. चुनाव आयोग के मुताबिक NDA 127 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी फिलहाल 73 सीटों पर आगे है, वहीं JDU 47 सीटों पर आगे चल रही है. रुझानों के मुताबिक महागठंधन 103 सीटों पर आगे है.

बिहार विधानसभा (Bihar Election Results) की सभी 243 सीटों पर आज सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती जारी है. बिहार में सीटों की कुल संख्या 243 है और बहुमत के लिए 122 का आंकड़ा चाहिए. इस बीच दोपहर 1.30 बजे चुनाव आयोग (Election Commission) प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनावी नतीजों पर ताजा जानकारी दी जा सकती है. Bihar Assembly Elections Results 2020: नीतीश कुमार ने छोड़ी सीएम पद की दावेदारी तो बीजेपी के ये नेता बन सकते हैं बिहार के अगले मुख्यमंत्री.

बता दें कि बिहार चुनाव को लेकर अधिकांश एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन की हार और आरजेडी नीत महागठबंधन की जीत का अनुमान लगाया गया है. नतीजे जब सामने आएंगे, तभी पता चल पाएगा कि एग्जिट पोल कितना सही साबित हो पाया है. हालांकि, रुझानों में काफी उलटफेर  देखने को मिल रहा है. अभी तक के रुझानों में NDA आगे है.

बिहार में इस बार एनडीए ने एक बार फिर नीतीश कुमार की अगुवाई में चुनाव लड़ा. एनडीए में बीजेपी और JDU के अलावा हम पार्टी और VIP शामिल रही. जबकि महागठबंधन ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व ने चुनाव लड़ा, RJD सबसे बड़ी पार्टी रही और कांग्रेस दूसरे नंबर की पार्टी बनी. महागठबंधन में लेफ्ट पार्टियां भी शामिल रहीं.

Share Now

\