Bihar Assembly Elections 2020: दरभंगा में बदमाशों ने निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र नाथ सिंह को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
गन I प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

पटना: बिहार में अंतिम चरण के मतदान (Bihar Assembly Elections 2020) से एक दिन पहले दरभंगा (Darbhanga) के हायाघाट विधानसभा क्षेत्र (Hayaghat Assembly Constituency) से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र नाथ सिंह (Ravindra Nath Singh) को बदमाशों ने गोली मार दी. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक स्थानीय अस्पताल में उनका इलाज जारी है. पुलिस के मुताबिक निर्दलीय उम्मीदवार की हालत गंभीर है. घटना सुबह 12.05 बजे हुई जब सिंह चुनाव प्रचार के बाद अपने गांव दुगौली लौट रहे थे. बदमाशों ने गाड़ी रुकवा कर उन्हें गोली मारी. उन्हें दो गोली लगी है.

पुलिस ने कहा कि सिंह का दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर है. दरभंगा पुलिस के अनुसार, घटना 12.05 बजे हुई. उन्हें बैरी-ठाकोपुर इलाके के पास अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी, दो गोली सिंह के पेट में लगी, बदमाश मौके से भागने में सफल रहे. नीतीश के आखिरी चुनाव वाले बयान पर जानें कांग्रेस-LJP और RJD ने क्या दी प्रतिक्रिया.

हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया, "प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों ने हवा में भी फायर किया. घटना के बाद से इलाके में तनाव है. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए. पुलिस मामले की जांच कर बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है.

हयाघाट विधानसभा सीट के लिए मतदान शनिवार को तीसरे चरण में होगा, शनिवार को बिहार में अंतिम चरण के लिए वोटिंग होगी.