पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) को लेकर सभी दलों में सीट शेयरिंग की प्रक्रिया जारी है. इस बीच महागठबंधन के घटक दल के नेता और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने कहा है कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग लगभग फाइनल है और एक दो दिन में इसका ऐलान कर दिया जाएगा. मुकेश सहनी ने कहा, एनडीए में अभी तक सीट शेयरिंग नहीं हुई है, लेकिन महागठबंधन में इंटरनल सबकुछ साफ हो चुका है. उन्होंने कहा कि आरजेडी, कांग्रेस, वीआईपी, वाम दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे ये सबकुछ तय हो चुका है और बहुत जल्द हम स्थिति स्पष्ट कर देंगे.
मुकेश सहनी ने कहा, महागठबंधन में सभी पार्टियों को अपने अहम को त्याग कर मजबूती से लड़ना होना. उन्होंने कहा, अगर किसी को 1-2 टिकट चाहिए तो मुझसे ले लें, लेकिन लड़ाई न करें. उन्होंने कहा हम सहयोगियों के लिए कुर्बानी देने को तैयार हैं. यह भी पढ़ें | Bihar Assembly Elections 2020: बिहार के रण में दिग्गजों की सांख दांव पर, जानें बड़े नेता किस सीट से उतरेंगे मैदान में.
सहनी ने कहा महागठबंधन से दो दल गए हैं, तो तीन दल आए भी हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा भी महागठबंधन में आ रहा है. कांग्रेस की नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है कांग्रेस नाराज नहीं है. कल दिल्ली में मेरी कांग्रेस के टॉप नेताओं से से मुलाकात हुई है.
बता दें कि इससे पहले मुकेश सहनी ने पटना में आरजेडी से उपमुख्यमंत्री पद की मांग की थी साथ ही महागठबंधन में अपनी 25 सीटों की मांग रखी थी. मुकेश सहनी की VIP को महागठबंधन में कितनी सीटें मिली हैं अगले कुछ दिनों में पता चल जाएगा.