Bihar Assembly Elections 2020: JDU की पहली वर्चुअल रैली 7 अगस्त को, CM नीतीश कुमार करेंगे सम्बोधति

कोरोना काल में इस साल के अंत होने वाले संभावित बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब सभी राजनीतिक दल वर्चुअल रैली और बैठकों की रणनीति अपना रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार भी सात अगस्त को बिहार में अपनी पहली राजनीतिक वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली को लेकर जद (यू) ने अपनी तैयारी प्रारंभ कर दी है.

Bihar Assembly Elections 2020: JDU की पहली वर्चुअल रैली 7 अगस्त को, CM नीतीश कुमार करेंगे सम्बोधति
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Photo Credits: PTI)

कोरोना काल में इस साल के अंत होने वाले संभावित बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब सभी राजनीतिक दल वर्चुअल रैली और बैठकों की रणनीति अपना रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी सात अगस्त को बिहार में अपनी पहली राजनीतिक वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली को लेकर जद (यू) ने अपनी तैयारी प्रारंभ कर दी है.

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) (राजग) के प्रमुख घटक दल जद (यू) के प्रमुख की इस रैली को सफल बनाने के लिए और अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को इससे जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. यही कारण है कि इससे पहले पार्टी कई और वर्चुअल रैली कर लोगों से मुख्यमंत्री की रैली में शामिल होने की अपील की जाएगी. जद (यू) के एक नेता ने बताया कि राष्ट्रीय संगठन महासचिव रामचन्द्र प्रसाद सिंह (Ramchandra Prasad Singh) सात जुलाई को छात्र जद (यू) की बैठक के साथ प्रकोष्ठों की बैठक करेंगे. इस वर्चुअल बैठक में आठ जुलाई को अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ, नौ जुलाई को महिला प्रकोष्ठ, 10 जुलाई को महादलित प्रकोष्ठ, 11 जुलाई को युवा जद (य), 12 जुलाई को व्यावसायिक प्रकोष्ठ, 13 जुलाई को किसान प्रकोष्ठ तथा 14 एवं 15 जुलाई को पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के साथ वर्चुअल बैठक की जाएगी. यह भी पढ़े: बिहार: सभापति अवधेश नारायण सिंह के संपर्क में आने के बाद CM नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कराई COVID-19 जांच

इसके बाद सिंह 16 जुलाई को पार्टी के सभी क्षेत्रीय प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला संगठन प्रभारी, प्रदेश एवं जिला पार्टी द्वारा नामित विधानसभा प्रभारी तथा प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे. जद (यू) की विधानसभावार वर्चुअल सम्मेलन 18 से 31 जुलाई तक आयोजित होगी, जिसके लिए टीमों का गठन किया गया है. प्रत्येक टीम को प्रतिदिन छह विधानसभा क्षेत्र के लोगों को संबोधित करने का दायित्व सौंपा गया है.


संबंधित खबरें

International Cricket Match And IPL 2025 Schedule For Today: आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 28 मार्च के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Lucknow Beat Hyderabad, IPL 2025 7th T20 Match Scorecard: लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से रौंदा, निकोलस पूरन ने खेली 70 रनों धमाकेदार पारी; यहां देखें SRH बनाम LSG मैच का स्कोरकार्ड

SRH vs LSG, IPL 2025 7th T20 Match Scorecard: सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 191 रनों का टारगेट, ट्रैविस हेड और अनिकेत वर्मा ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड स्कोरकार्ड

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच का स्कोरकार्ड

\