Bihar Assembly Election 2020: चिराग पासवान बोले- मेरे दिल में हैं PM मोदी, मैं हूं उनका हनुमान, सीना चीर कर दिखा सकता हूं

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) को लेकर राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर जारी है. इस बीच बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Union Minister Prakash Javadekar) ने चिराग पासवान (Chirag Paswan) पर बड़ा कर कहा कि उनकी पार्टी वोटकटवा है. इसके साथ उन्होंने साफ कहा कि NDA की जीत पक्की है और उनका कोई प्लान बी नहीं है. चिराग पसवान बीजेपी के नेताओं का नाम लेकर गुमराह कर रहे हैं. जिसके बाद अब चिराग पासवान का बयान सामने आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए मुझे पीएम मोदी की तस्वीरों का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है. वह मेरे दिल में रहते है, मैं उसका हनुमान हूं. अगर जरूरत पड़ी तो मैं अपना सीना चीर के दिखा दूंगा.

चिराग पासवान ( फोटो क्रेडिट- ANI )

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) को लेकर राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर जारी है. इस बीच बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Union Minister Prakash Javadekar) ने चिराग पासवान (Chirag Paswan) पर बड़ा कर कहा कि उनकी पार्टी वोटकटवा है. इसके साथ उन्होंने साफ कहा कि NDA की जीत पक्की है और उनका कोई प्लान बी नहीं है. चिराग पसवान बीजेपी के नेताओं का नाम लेकर गुमराह कर रहे हैं. जिसके बाद अब चिराग पासवान का बयान सामने आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए मुझे पीएम मोदी की तस्वीरों का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है. वह मेरे दिल में रहते है, मैं उसका हनुमान हूं. अगर जरूरत पड़ी तो मैं अपना सीना चीर के दिखा दूंगा.

बता दें कि एलजेपी के नेता चिराग पासवान की नीतीश कुमार से नहीं जम रही थी. चिराग पासवान लगातार नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना साधते रहे हैं. लेकिन इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ करते रहे हैं. जिसके बाद सवाल उठने लगे कि बीजेपी और एलजेपी के बीच अंदरूनी साठगांठ हैं. लेकिन बीजेपी ने चिराग पासवान पर तीखा हमला कर के उनकी पार्टी को वोटकटवा तक कह दिया. इससे पहले बीजेपी ने चिराग पासवान को प्रचार के दौरान पीएम मोदी, अमित शाह और बीजेपी के नाम पर वोट मांगने से मना किया था. यह भी पढ़ें:- Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव के बीच जिन्ना समर्थक को टिकट देने पर अपनी ही पार्टी कांग्रेस पर भड़के नेता ऋषि मिश्रा, कही ये बात.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि बिहार में बीजेपी, जेडीयू, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी का ही गठबंधन है, यही मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि LJP ने NDA का दामन छोड़कर अकेले मैदान में उतरने का फैसला लिया है. लेकिन इस दौरान भी एलजेपी ने कहा था कि उनकी पार्टी बीजेपी के खिलाफ मैदान में उम्मीदवारों को नहीं उतारेगी. जबकि JDU के खिलाफ जरुर उतारेगी.

Share Now

\