Bihar Assembly Elections 2020: चिराग पासवान का नीतीश पर पलटवार- मैं जमूरा तो मदारी कौन, पीएम मोदी का अपमान है
बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से अलग होकर लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) अकेले चुनाव मैदान में उतरी है. एलजेपी के निशाने पर नीतीश कुमार की सरकार है. यही कारण है कि चिराग पासवान लगातार नीतीश पर और नीतीश कुमार उनपर हमला कर रहे हैं. चिराग पासवान ने मैदान में उतरकर ऐसा सियासी दांव चला है कि विरोधी दल के माथे पर बल आ गए हैं. चिराग पासवान की रैली में भीड़ भी खूब जमा हो रही है. वहीं नीतीश कुमार की पार्टी भी चिराग पासवान पर जमकर हमला कर रहे हैं. इसी कड़ी में जेडीयू नेता ने एक बयान में कहा था कि चिराग द्वारा नीतीश जी के बारे में दिया गया बयान 'जमुरा' की भूमिका है. जो वो निभा रहे हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से अलग होकर लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) अकेले चुनाव मैदान में उतरी है. एलजेपी के निशाने पर नीतीश कुमार की सरकार है. यही कारण है कि चिराग पासवान लगातार नीतीश पर और नीतीश कुमार उनपर हमला कर रहे हैं. चिराग पासवान ने मैदान में उतरकर ऐसा सियासी दांव चला है कि विरोधी दल के माथे पर बल आ गए हैं. चिराग पासवान की रैली में भीड़ भी खूब जमा हो रही है. वहीं नीतीश कुमार की पार्टी भी चिराग पासवान पर जमकर हमला कर रहे हैं. इसी कड़ी में जेडीयू नेता ने एक बयान में कहा था कि चिराग द्वारा नीतीश जी के बारे में दिया गया बयान 'जमुरा' की भूमिका है. जो वो निभा रहे हैं.
चिराग पासवान ने एक बार फिर से निशाना साधा है. चिराग पासवान ने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि CM होने के बावजूद उनकी नाक के नीचे भ्रष्टाचार होता गया और उन्हें जानकारी नहीं. तो हो सकता है कि वो इतने भोले हों. जांच में पता चल जाएगा कि 12 करोड़ में से एकमात्र व्यक्ति जिसे बिहार में हुए भ्रष्टाचार की जानकारी नहीं वो हमारे मुख्यमंत्री जी. उन्होंने कहा कि जमूरा कहा गया है न मुझे. मुझे बता दीजिए कि अगर मैं जमूरा हूं तो मदारी कौन है. निरंतर मुझे यही कहा जा रहा है कि मैं PM और BJP के इशारे पर काम कर रहा हूं. एक व्यक्ति के विरोध में आप हमारे देश के प्रधानमंत्री का विरोध करने लग जाते हैं. यह भी पढ़ें:- Bihar Assembly Elections 2020: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का बिहार के मतदाताओं के नाम संदेश- दिल्ली-बिहार में बंदी सरकार, अब बदलाव की बयार.
ANI का ट्वीट:-
गौरतलब हो कि बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है. इसके तहत प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर, दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर को 94 सीटों पर और तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा. वहीं वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.