Bihar Elections 2020: बिहार में NDA या महागठबंधन, कौन जीतेगा? अभी यह कह पाना मुश्किल
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे (File Photo)

Bihar Assembly Election Results 2020: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) के ताजा रुझानों के मुताबिक बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर रही है, जबकि एनडीए तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले महागठबंधन से काफी आगे चल रही है. लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि अभी तक बिहार विधानसभा में पड़े आधे वोटों की भी मतगणना नहीं हुई है. जबकि करीब 40 सीटों पर कांटे का मुकाबला चल रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार के तकरीबन 30 सीटों पर 500 से भी कम का अंतर है. कुछ सीटों पर तो 50 से भी कम वोटों का अंतर है. ऐसे में इन सीटों के नतीजों को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है. Bihar Assembly Elections Results 2020: JDU ने भरा दम, कहा- नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग फिर बिहार में सरकार बनाएगा

चुनाव आयोग ने आज दोपहर एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में अब तक एक करोड़ से ज़्यादा मतों की गणना हो चुकी है. जबकि 4 करोड़ से अधिक मतदान हुए हैं. आज देर रात तक मतगणना पूरी होने की उम्मीद है. आयोग ने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर मतदान केंद्र की संख्या बढ़ने से मतगणना राउंड की संख्या बढ़ी है. मतगणना 19 राउंड से लेकर 51 राउंड तक हो रही है. औसत 35 राउंड मतगणना होगी.

बता दें कि दोपहर 2.30 बजे तक बीजेपी 74 सीटों पर और जेडीयू 47 सीटों पर आगे चल रही थी. वहीं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) 67 सीटों पर और कांग्रेस 19 सीटों पर आगे है. Bihar Assembly Elections Results 2020: बिहार की 38 विधानसभा सीटों पर कड़ी टक्कर, एक हजार से भी कम वोटों का अंतर

Source: ECI

इन चुनावों में महागठबंधन में आरजेडी ने 144 सीटों पर और कांग्रेस ने 70 पर चुनाव लड़ा था. तीन वाम दलों ने 29 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ा था, इसमें सीपीआई (एमएल) 19 सीटों पर, और सीपीआई और सीपीआई (एम) क्रमश: 6 और 4 सीटों पर मैदान में उतरी थी.

वहीं एनडीए खेमे में बीजेपी, जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम), मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) एक साथ चुनावी मैदान में है. सीट बंटवारे में जेडीयू के हिस्से 122 सीटें आई, जिसमें से उसने अपने कोटे की सात सीटें हम को दी है. जबकि बीजेपी के हिस्से 121 सीटें आई हैं, जिसमें से उसने 11 सीटें वीआईपी को दे दी है.

गौरतलब है कि बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में मतदान हुआ था, जो 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को आयोजित हुए थे. गौर करें तो आरजेडी ने साल 2015 के विधानसभा चुनावों में 80 सीटें जीती थीं, जबकि जेडीयू ने 71 सीटें जीती थीं. बीजेपी ने 53 सीटें जीती थीं और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने दो सीटों पर जीत हासिल की थी.