Bihar Election Result Live Updates: 'बिहार में SIR का खेल हुआ, लेकिन अब UP-बंगाल में ऐसा नहीं होने देंगे', अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे और सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. नतीजों से पहले RJD नेता सुनील सिंह ने धांधली होने पर बिहार को 'बांग्लादेश' बनाने की धमकी दी है, वहीं तेजस्वी यादव ने भी अफसरों को चेतावनी दी है. दूसरी तरफ NDA खेमे में जश्न का माहौल है, पटना में नीतीश कुमार के 'टाइगर जिंदा है' के पोस्टर लगे हैं और मोकामा से लेकर बीजेपी दफ्तर तक लड्डू-मिठाइयां तैयार हैं.

14 Nov, 12:29 (IST)

 

बिहार चुनाव के रुझानों में एनडीए की भारी बढ़त के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नतीजों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इसे 'साजिश' करार देते हुए कहा कि बिहार में 'SIR' के जरिए जो खेल खेला गया है, उसका अब भंडाफोड़ हो चुका है.

अखिलेश ने चेतावनी देते हुए कहा कि बीजेपी अब यही खेल उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल या तमिलनाडु में नहीं दोहरा पाएगी. उन्होंने कहा, "भाजपा कोई दल नहीं, बल्कि एक 'छल' है."

CCTV की जगह अब 'PPTV' बीजेपी की काट के लिए अखिलेश ने एक नया नारा और फॉर्मूला दिया है. उन्होंने कहा कि अब 'CCTV' की तरह उनका 'PPTV' काम करेगा. PPTV का मतलब उन्होंने 'पीडीए (PDA) प्रहरी' बताया. अखिलेश ने कहा कि उनके ये 'प्रहरी' अब हर जगह चौकन्ना रहेंगे और बीजेपी के किसी भी मंसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे.

14 Nov, 11:03 (IST)

बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में अब 'लहर' नहीं, बल्कि एनडीए (NDA) की 'सुनामी' चल रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एनडीए ने एकतरफा और प्रचंड बढ़त बना ली है. गठबंधन अब 191 सीटों पर आगे चल रहा है. यह आंकड़ा बहुमत (122) से बहुत ज्यादा आगे निकल चुका है.

वहीं, तेजस्वी यादव का महागठबंधन (Mahagathbandhan) बुरी तरह पिछड़ गया है. रुझानों में उनकी बढ़त सिर्फ 49 सीटों पर रह गई है, यानी वे 50 का आंकड़ा भी नहीं छू पा रहे हैं. बिहार की जनता ने एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश दिया है. अगर ये रुझान नतीजों में बदलते हैं, तो यह बिहार के इतिहास में एनडीए की सबसे बड़ी जीतों में से एक होगी.

14 Nov, 10:34 (IST)

अलीनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी की स्टार उम्मीदवार और मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने शुरुआती रुझानों में बढ़त बना ली है. चुनाव आयोग के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, मैथिली ठाकुर अपने आरजेडी (RJD) प्रतिद्वंद्वी बिनोद मिश्रा से 1,826 वोटों से आगे चल रही हैं.

लोकप्रियता और सियासी मैदान दोनों जगह मैथिली का दम दिखता नज़र आ रहा है.

  • मैथिली ठाकुर (BJP): 7,637 वोट (आगे)

  • बिनोद मिश्रा (RJD): 4,633 वोट

मैथिली ठाकुर की यह शुरुआती बढ़त बीजेपी के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि अलीनगर सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.

14 Nov, 10:34 (IST)

अलीनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी की स्टार उम्मीदवार और मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने शुरुआती रुझानों में बढ़त बना ली है. चुनाव आयोग के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, मैथिली ठाकुर अपने आरजेडी (RJD) प्रतिद्वंद्वी बिनोद मिश्रा से 1,826 वोटों से आगे चल रही हैं.

लोकप्रियता और सियासी मैदान दोनों जगह मैथिली का दम दिखता नज़र आ रहा है.

  • मैथिली ठाकुर (BJP): 7,637 वोट (आगे)

  • बिनोद मिश्रा (RJD): 4,633 वोट

मैथिली ठाकुर की यह शुरुआती बढ़त बीजेपी के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि अलीनगर सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.

14 Nov, 10:33 (IST)

बिहार चुनाव की काउंटिंग के तीसरे राउंड के नतीजे आ गए हैं और दो सीटों पर तस्वीर काफी हद तक साफ होती दिख रही है. महुआ और राजापाकड़ में एनडीए (LJP और JDU) ने अपने विरोधियों को काफी पीछे छोड़ दिया है.

महुआ सीट: तेज प्रताप रेस से बाहर?

महुआ सीट पर तीसरे राउंड के बाद एलजेपी (LJP) के संजय सिंह ने निर्णायक बढ़त बना ली है.

  • संजय सिंह (LJP): 10,301 वोट (आगे)

  • मुकेश रौशन (RJD): 6,781 वोट

  • तेज प्रताप यादव (JJD): 1,500 वोट

आंकड़े बता रहे हैं कि संजय सिंह ने RJD उम्मीदवार पर करीब 3,500 वोटों की लीड ले ली है. सबसे चौंकाने वाली बात जेजेडी (JJD) के तेज प्रताप यादव का प्रदर्शन है, जो महज 1500 वोटों के साथ रेस में बहुत पीछे छूट गए हैं.

राजापाकड़ सीट: JDU का क्लीन स्वीप!

राजापाकड़ में जेडीयू (JDU) उम्मीदवार महेंद्र राम ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया है. यहां विपक्ष कहीं टिकता हुआ नजर नहीं आ रहा.

  • महेंद्र राम (JDU): 11,321 वोट (आगे)

  • प्रतिमा दास (Congress): 3,266 वोट

  • मोहित पासवान (CPI): 2,697 वोट

महेंद्र राम अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से करीब 8,000 वोटों से आगे चल रहे हैं. तीसरे राउंड में ही इतनी बड़ी लीड मिलना यह इशारा कर रहा है कि राजापाकड़ सीट जेडीयू की झोली में जा रही है.

14 Nov, 09:31 (IST)

बिहार चुनाव के रुझानों में अब एनडीए (NDA) की आंधी चलती दिख रही है. एनडीए ने बंपर बढ़त लेते हुए 150 सीटों का आंकड़ा छू लिया है. यह बहुमत के जादुई आंकड़े (122) से कहीं ज्यादा है.

वहीं, महागठबंधन अब 75 सीटों पर पिछड़ गया है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एनडीए की सीटें महागठबंधन से ठीक दोगुनी हो गई हैं (150 बनाम 75). रुझान बता रहे हैं कि बिहार की जनता ने एकतरफा फैसला सुनाया है. अगर यही रुझान नतीजों में बदलते हैं, तो एनडीए एक प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.

14 Nov, 09:17 (IST)

बिहार चुनाव की काउंटिंग में एनडीए (NDA) ने बड़ा धमाका कर दिया है. रुझानों में एनडीए ने बहुमत का जादुई आंकड़ा (122) पार कर लिया है. ताज़ा अपडेट के मुताबिक, एनडीए 125 सीटों पर आगे चल रही है, जो सरकार बनाने के लिए जरूरी आंकड़ों से ज्यादा है.

वहीं, तेजस्वी यादव का महागठबंधन 73 सीटों पर पिछड़ गया है. सुबह की कांटे की टक्कर अब एकतरफा होती दिख रही है. एनडीए ने महागठबंधन पर 52 सीटों की बड़ी लीड बना ली है. अगर ये रुझान नतीजों में बदलते हैं, तो बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनना तय है. फिलहाल एनडीए खेमे में जश्न शुरू हो गया है.

14 Nov, 09:09 (IST)

बिहार चुनाव की मतगणना में एनडीए (NDA) ने बड़ी छलांग लगाते हुए रुझानों में शतक (Century) मार दिया है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एनडीए अब 101 सीटों पर आगे चल रही है.

वहीं, महागठबंधन अभी 71 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. दोनों के बीच अब 30 सीटों का बड़ा अंतर हो गया है. एनडीए बहुमत के जादुई आंकड़े (122) की तरफ तेजी से बढ़ रही है और अब उसे बहुमत छूने के लिए सिर्फ 21 और सीटों पर बढ़त की जरूरत है. सुबह 9 बजे के करीब आए इन रुझानों ने एनडीए खेमे में जश्न का माहौल बना दिया है, जबकि महागठबंधन के लिए चिंता बढ़ गई है.

14 Nov, 08:58 (IST)

वोटों की गिनती जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, तस्वीर थोड़ी और साफ होती जा रही है. ताज़ा रुझानों में एनडीए (NDA) ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और वह शतक (100) के करीब पहुंचती दिख रही है. एनडीए फिलहाल 87 सीटों पर आगे चल रही है.

वहीं, महागठबंधन अभी 60 सीटों पर संघर्ष करता दिख रहा है. दोनों गठबंधनों के बीच अब 27 सीटों का फासला हो गया है. शुरुआत में जो मुकाबला 'गर्दन-दर-गर्दन' (Neck-to-Neck) लग रहा था, उसमें अब एनडीए ने एक सम्मानजनक बढ़त बना ली है. हालांकि, अंतिम नतीजों के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा, लेकिन इस बढ़त ने एनडीए खेमे में जोश भर दिया है.

14 Nov, 08:44 (IST)

बिहार चुनाव की मतगणना जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, एनडीए (NDA) अपनी बढ़त को मजबूत करता दिख रहा है. ताज़ा रुझानों ने सियासी हलचल बढ़ा दी है. एनडीए ने 70 का आंकड़ा पार करते हुए 79 सीटों पर बढ़त बना ली है.

वहीं, तेजस्वी यादव का महागठबंधन (Mahagathbandhan) 57 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर चल रहा है. शुरुआत में मुकाबला कांटे का लग रहा था,  हालांकि, ये अभी भी रुझान हैं, लेकिन एनडीए खेमे में इस बढ़त से उत्साह बढ़ गया है, जबकि महागठबंधन के लिए धड़कनें थोड़ी तेज हो गई हैं.

Read more


Bihar Assembly Election Result 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज यानी शुक्रवार, 14 नवंबर 2025 को आने वाले हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. लेकिन नतीजों से ठीक पहले बिहार का सियासी माहौल एकदम गरमा गया है. एक तरफ आरजेडी (RJD) ने काउंटिंग में गड़बड़ी होने पर बड़े आंदोलन की धमकी दी है, तो दूसरी तरफ एनडीए (NDA) खेमे में जीत के लड्डू अभी से बनने लगे हैं.

बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए इस बार 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई थी. अब सभी की निगाहें शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली मतगणना पर टिकी हैं. नतीजों को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है और हर कोई बेसब्री से फैसले का इंतजार कर रहा है. प्रशासन ने भी कमर कस ली है. पटना समेत सभी जिलों में स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और चुनाव आयोग के अधिकारियों ने काउंटिंग हॉल से लेकर कंट्रोल रूम तक सारी तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया है ताकि गिनती में कोई बाधा न आए.

वोटों की गिनती का सिलसिला सबसे पहले पोस्टल बैलेट के साथ शुरू होगा और उसके तुरंत बाद EVM के वोट गिने जाएंगे. बिहार की सत्ता हासिल करने के लिए किसी भी गठबंधन को 122 सीटों का जादुई आंकड़ा छूना होगा. यह नतीजे ही तय करेंगे कि क्या नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला NDA फिर से वापसी करेगा या फिर तेजस्वी यादव की अगुवाई में महागठबंधन बाजी मारेगा. हार-जीत का फैसला होते ही साफ हो जाएगा कि अगले पांच साल बिहार की कमान किसके हाथ में होगी.

RJD का बड़ा बयान: 'बिहार को बांग्लादेश बना देंगे'

मतगणना शुरू होने से पहले आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने एक विवादित बयान देकर खलबली मचा दी है. उन्होंने साफ कहा है कि अगर वोटों की गिनती में कोई गड़बड़ी हुई, तो वे बिहार को 'बांग्लादेश और नेपाल' बना देंगे. महागठबंधन को डर है कि काउंटिंग में धांधली हो सकती है.

सिर्फ सुनील सिंह ही नहीं, तेजस्वी यादव ने भी अधिकारियों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी अफसर ने 2020 चुनाव जैसी गड़बड़ी करने की कोशिश की, तो उन्हें करारा जवाब मिलेगा. तेजस्वी ने कल रात अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम मीटिंग भी की और सोशल मीडिया पर लिखा कि बिहार की जनता और कार्यकर्ता अपने हक के लिए पूरी तरह तैयार और सतर्क हैं.

जेडीयू का पोस्टर: 'टाइगर अभी जिंदा है'

जहाँ महागठबंधन गुस्से में है, वहीं एनडीए (NDA) और खासकर जेडीयू (JDU) के हौसले बुलंद हैं. एग्जिट पोल्स के नतीजों से उत्साहित जेडीयू कार्यकर्ताओं ने पटना में पार्टी दफ्तर के बाहर एक बड़ा पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर है और लिखा है- 'टाइगर अभी जिंदा है'.

बीजेपी दफ्तर में भी जश्न का माहौल है. वहां हलवाइयों को लड्डू का ऑर्डर दे दिया गया है और कई किलो लड्डू बनकर तैयार भी हैं. कार्यकर्ता पीएम मोदी और नीतीश कुमार के पोस्टर लेकर खड़े हैं और जीत का दावा कर रहे हैं.

मोकामा में गुलाब जामुन और टेंट तैयार

बिहार की हॉट सीट मोकामा में भी जीत की तैयारी जोरों पर है. यहाँ दोनों पक्षों के उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत मानकर चल रहे हैं. जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह के समर्थकों ने तो ग्रैंड सेलिब्रेशन के लिए बड़ा मैदान सजा लिया है. शामियाने लग गए हैं, गद्दे बिछ गए हैं और हजारों गुलाब जामुन बनकर तैयार हैं.

कुल मिलाकर, नतीजों से पहले ही बिहार में एक तरफ 'धमकी' है तो दूसरी तरफ 'मिठाई'. अब देखना यह है कि जनता ने ईवीएम में किसके लिए जनादेश दिया है.

Share Now

\