Bihar Elections Results 2020: परसा विधानसभा सीट से लालू यादव के समधी चंद्रिका राय चुनाव हारे, RJD उम्मीदवार छोटे लाल राय को मिली जीत
परसा विधानसभा सीट से लालू यादव के समधी चंद्रिका राय चुनाव हारे
Bihar Elections Results 2020: बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के समधी चंद्रिका राय (Chandrika Rai) को छपरा के परसा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा था. लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ेगा. नीतीश कुमार लालू यादव पर चंद्रिका राय के जरिये निशाना बनाने के लिए उन्हें चुनाव मैदान में उतारा था. लेकिन उन्हें इस सीट से हार का मुंह देखना पड़ा है. लोगों ने चंद्रिका राय को चुनाव ना जीताकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मदीवार छोटे लाल राय को चुनाव जीताया.
पिता चंद्रिका राय के जीत के लिए सीएम नीतीश कुमार के साथ ही उनकी बेटी ऐश्वर्या राय ने चुनाव प्रचार किया था. चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को लगा था कि लालू यादव बड़े बेटे तेज प्रताप द्वारा ऐश्वर्या राय के साथ किये गए बर्ताव को लेकर जनता महिलाओं के सम्मान में उनके पिता को चुनाव जीताएगी. लेकिन जनता ने उनके पिता की बजाय आरजेडी उम्मीदवार को छोटे लाल को चुनाव जीताना पसंद की. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Elections Results 2020: रुझानों में पिछड़ी RJD को अब भी जीत का भरोसा, कहा- महागठबंधन सरकार सुनिश्चित है
बता दें कि आरजेडी के टिकट पर इससे पहले चंद्रिका राय 6 बार चुनाव जीत चुके हैं. लेकिन तेज प्रताप और उनकी बेटी ऐश्वर्या राय के बीच हुए तलाक के बाद दोनों परिवार के बीच रिश्ते खराब होने के कारण उन्होंने आरजेडी से रिश्ता तोड़ लिया और जेडीयू में शामिल हो गए थे. उन्हें हार का सामना करना पड़ा. परसा विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को मतदान हुआ था.