Bihar Assembly Election 2020: तेजस्वी यादव का CM पर हमला, बोले- बिहार के लिए खरपतवार बन चुकी है नीतीश सरकार
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के लिए अब तक तारीखों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप की बयानबाजी अपने चरम पर पहुंच चुका है. इस मौके को भुनाने से कोई भी दल पीछे नहीं रहना चाहता है. यही कारण है कि एक दूसरे को जमकर कोस रहे हैं. इसी कड़ी में आरजेडी( RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने नीतीश कुमार की सरकार पर हमला बोला है. दरअसल सोमवार को तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर के कहा कि बीजेपी नीत नीतीश सरकार बिहार के लिए खरपतवार बन चुकी है. बिहार की ख़ुशहाली और बेहतरी के लिए अबकी बार इस खरपतवार को उखाड़ फेंकना होगा तभी बिहार में फलदायक किसानी, रोजगार और उद्योगों की अच्छी फसल लहराएगी.
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के लिए अब तक तारीखों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप की बयानबाजी अपने चरम पर पहुंच चुका है. इस मौके को भुनाने से कोई भी दल पीछे नहीं रहना चाहता है. यही कारण है कि एक दूसरे को जमकर कोस रहे हैं. इसी कड़ी में आरजेडी( RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने नीतीश कुमार की सरकार पर हमला बोला है. दरअसल सोमवार को तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर के कहा कि बीजेपी नीत नीतीश सरकार बिहार के लिए खरपतवार बन चुकी है. बिहार की ख़ुशहाली और बेहतरी के लिए अबकी बार इस खरपतवार को उखाड़ फेंकना होगा तभी बिहार में फलदायक किसानी, रोजगार और उद्योगों की अच्छी फसल लहराएगी.
वहीं, तेजस्वी यादव ने एक और ट्वीट कर के कहा कि 2014 के चुनाव में विशेष राज्य का दर्जा, 2015 में बहुचर्चित विशेष पैकेज जो अभी तक नहीं दिया. बिहार के पथ निर्माण मंत्री के कुछ स्क्रीनशॉट है जो पता नहीं कितनी बार चुनावों,उपचुनावों के वक्त एक ही पुल के अनेक यथाशीघ्र टेंडर निकलवा चुके है. आज फिर 5 वर्ष बाद पुन: पैकेजिंग हो रही है. तेजस्वी का एक के बाद एक ट्वीट कर के इस तरह से हमला करना इस बात की तरफ साफ इशारा करता है कि इस बार पार्टी जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. यही कारण है कि आरजेडी अपने विरोधी दल JDU और BJP पर हमलावर है. यह भी पढ़ें:-Bihar Assembly Election 2020: बिहार में AIMIM और समाजवादी जनता दल (डेमोक्रेटिक) मिलकर लड़ेगी चुनाव.
तेजस्वी यादव का ट्वीट:-
बता दें कि बिहार में पोस्टरवॉर भी शुरू है. इससे पहले पटना की सड़कों पर एक पोस्टर लगा था. जो बिहार में चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल पोस्टर में लालू यादव का पूरा परिवार है. जिसमें लालू जेल में और अन्य सभी बाहर हैं. पोस्टर किसने जारी किया है, इसका कोई उल्लेख पोस्टर में नहीं किया गया है. हालांकि माना जा रहा है कि इसके पीछे आरजेडी के विरोधी दल का हाथ है.