Bihar Assembly Election 2020: तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना, पूछा-15 सालो में कितने लोगों को दिया रोजगार और कोरोना-बाढ़ में क्यों रहे गायब
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव 2020 की राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. साथ ही दल बदुल यहां से वहां जा रहे हैं. वैसे सूबे में आरजेडी और जेडीयू सबसे बड़े दल हैं. साथ ही यह चुनाव नीतीश बनाम तेजस्वी होने जा रहा है. यही कारण है कि तेजस्वी लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हर मोर्चे पर घेरते नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली, 7 सितंबर. बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) की राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. साथ ही दल बदुल यहां से वहां जा रहे हैं. वैसे सूबे में आरजेडी (RJD) और जेडीयू (JDU) सबसे बड़े दल हैं. साथ ही यह चुनाव नीतीश बनाम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) होने जा रहा है. यही कारण है कि तेजस्वी लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को हर मोर्चे पर घेरते नजर आ रहे हैं. इसी बीच तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर बेरोजगारी (Unemployment), कोरोना (Coronavirus) और बाढ़ (Flood) को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने नीतीश से सवाल पूछा है कि आपने 15 सालों में कितने लोगों को रोजगार दिया है.
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि आज नीतीश कुमार जब वर्चुअल रैली कर रहे हैं तो मैं कहना चाहूंगा कि बिहार युवाओं का प्रदेश है हम उनसे वास्तविक बातें करना चाहेंगे. नीतीश कुमार जी को बताना चाहिए कि 15 सालों में उन्होंने कितने लोगों को रोज़गार दिया और कोरोना और बाढ़ में वो गायब क्यों रहे? यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: इलेक्शन कमीशन ने कहा-बिहार विधानसभा चुनाव अलग-अलग राज्यों की 65 सीटों के उपचुनाव के साथ होंगे
ANI का ट्वीट-
गौर हो कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में अपना नारा दोहराया था कि बेरोजगारी हटाने के लिए नीतीश कुमार को हटाना जरूरी है. साथ ही उन्होंने एक पोर्टल भी लॉन्च किया है. इस पोर्टल पर सूबे के युवा खुद की जानकारी पंजीकृत कर सकते हैं. साथ ही नीतीश कुमार को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने बेरोजगारी दर बिहार में 46.6 फीसदी बिहार में है कहा था.