Bihar Assembly Election 2020: संजय राउत बोले-शिवसेना 40 से 50 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, अब तक किसी से गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं हुई है

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तरफ से मतदाताओं को लुभाने की पूरी कोशिश कर रही हैं. वैसे सूबे में प्रमुख मुकाबला आरजेडी-कांग्रेस (RJD-Congress) गठबंधन बनाम जेडीयू-बीजेपी (JDU-BJP) है. साथ ही सूबे में तीसरा मोर्चा भी उभर कर सामने आया है. दूसरी तरफ शिवसेना (Shiv Sena) भी इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने जा रही है.

संजय राउत (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 13 अक्टूबर. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तरफ से मतदाताओं को लुभाने की पूरी कोशिश कर रही हैं. वैसे सूबे में प्रमुख मुकाबला आरजेडी-कांग्रेस (RJD-Congress) गठबंधन बनाम जेडीयू-बीजेपी (JDU-BJP) है. साथ ही सूबे में तीसरा मोर्चा भी उभर कर सामने आया है. दूसरी तरफ शिवसेना (Shiv Sena) भी इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने जा रही है. शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बताया कि पार्टी 40 से 50 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है.

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि पार्टी 40 या 50 सीट पर चुनाव लड़ेगी ये तय है. अब तक किसी के साथ गठबंधन की बात नहीं चल रही है. अगले हफ्ते मैं पटना जाउंगा,वहां की बहुत सी स्थानीय पार्टियां हमसे बात करना चाहती हैं जिसमें पप्पू यादव जी की पार्टी भी है,अब तक फॉर्मूला तय नहीं हुआ है. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Elections 2020: बगावत करने वाले नेताओं के खिलाफ सकत हुई बीजेपी, 9 नेताओं को 6 साल के लिए किया निष्कासित

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा के मद्देनजर तीन चरणों में वोटिंग होनी है. पहले चरण के मद्देनजर 28 अक्टूबर को वोटिंग होगी. दुसरे चरण के मद्देनजर तीन नवंबर को मतदान होगा. जबकि तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को वोट डाले जाएंगे. साथ ही वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

Share Now

\