Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव पर बोले सचिन पायलट, चुनाव में घोषणा करना COVID-19 की मुफ्त वैक्सीन देंगे, मानसिक दिवालियापन दर्शाता है
बिहार में पहले चरण का चुनाव जैसे ही संपन्न हुआ तमाम दल दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियों में लग गए. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए पर निशाना साधा है. सचिन पायलट ने हुंकार भरते हुए कहा कि चुनाव के बाद बिहार में परिवर्तन होगा और निश्चित रूप से कांग्रेस-आरजेडी (Congress-RJD) की साझा सरकार बनेगी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और JDU को घेरते हुए कहा कि मुझे आश्चर्य हुआ जब भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि हम COVID-19 की वैक्सीन मुफ़्त देंगे, केंद्र सरकार ने अपनी ज़िम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है. जानलेवा महामारी की वैक्सीन मुफ्त में देने को अपने घोषणा पत्र में शामिल करना एक मानसिक दिवालियापन को प्रदर्शित करता है.
बिहार में पहले चरण का चुनाव जैसे ही संपन्न हुआ तमाम दल दूसरे चरण के चुनाव की तैयारियों में लग गए. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए पर निशाना साधा है. सचिन पायलट ने हुंकार भरते हुए कहा कि चुनाव के बाद बिहार में परिवर्तन होगा और निश्चित रूप से कांग्रेस-आरजेडी (Congress-RJD) की साझा सरकार बनेगी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और JDU को घेरते हुए कहा कि मुझे आश्चर्य हुआ जब भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि हम COVID-19 की वैक्सीन मुफ़्त देंगे, केंद्र सरकार ने अपनी ज़िम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है. जानलेवा महामारी की वैक्सीन मुफ्त में देने को अपने घोषणा पत्र में शामिल करना एक मानसिक दिवालियापन को प्रदर्शित करता है.
सचिन पायलट ने कहा कि आज बिहार चुनाव में एजेंडा आरजेडी और कांग्रेस तय कर रही है और मजबूरन बीजेपी और जेडीयू को हमारी बातों का जवाब देना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पहले आरजेडी ने कहा कि हम 10 लाख रोजगार देंगे. जिसके बाद एनडीए ने इसका तीन दिन तक खूब मजाक उड़ाया और चौथे दिन कहा कि हम 19 लाख रोजगार देंगे. बता दें कि सचिन पायलट मध्य प्रदेश में पार्टी के प्रचार के लिए आए थे. जहां पर उन्होंने ग्वालियर और चंबल की सीटों के लिए प्रचार किया. यह भी पढ़ें:- Bihar Assembly Election 2020: बिहार में मतदान के बीच मुंगेर विसर्जन के मसले को लेकर महागठबंधन का नीतीश सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर हमला.
ANI का ट्वीट:-
वहीं, बीजेपी और JDU भी महागठबंधन पर जमकर हमला कर रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और BJP नेता धर्मेंद्र प्रधान ने भी चंपारण में जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग बिहार में तनाव खड़ा करना चाहते हैं और अपना परिवारवाद चलाना चाहते हैं, उनकी बोली ये रही है कि हम एक वर्ग की छाती पर चढ़ जाएंगे. क्या ऐसे जंगलराज के युवराज को लाना है?