Bihar Assembly Election 2020: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, कहा-वे थके हुए, विकास और बेरोजगारी पर नहीं करना चाहते बात

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे ही राजनीतिक पार्टियों के नेता एक दुसरे पर हमलवार हो गए हैं. राज्य में सीधी लड़ाई नीतीश कुमार बनाम तेजस्वी यादव है. इसी बीच आरजेडी नेता और महागठबंधन की तरफ से सीएम का चेहरा तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वे थके हुए हैं, विकास और बेरोजगारी पर बात नहीं करना चाहते हैं.

तेजस्वी यादव (Photo Credit: ANI)

पटना, 16 अक्टूबर. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे ही राजनीतिक पार्टियों के नेता एक दुसरे पर हमलवार हो गए हैं. राज्य में सीधी लड़ाई नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बनाम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) है. इसी बीच आरजेडी नेता और महागठबंधन की तरफ से सीएम का चेहरा तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वे थके हुए हैं, विकास और बेरोजगारी पर बात नहीं करना चाहते हैं.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार थक चुके हैं और राज्य को संभाल नहीं पा रहे हैं. साथ ही वह विकास, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे और गरीबी के बारे में बात नहीं करना चाहते हैं. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने RJD नेता तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव पर साधा निशाना, कहा- बिना कुछ किए इतनी अधिक संपत्ति के मालिक कैसे बन गए

ANI का ट्वीट-

गौरतलब है कि इससे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरूवार को आरजेडी प्रमुख लालू यादव के दोनों बेटों पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव इतने कम उम्र में इनती अधिक प्रॉपर्टी के मालिक कैसे बन गए.

Share Now

\