Bihar Assembly Election 2020: बिहार में विधासभा चुनाव से पहले RJD को लगा तगड़ा झटका, रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफा
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी घमासान तेज हो गई है. इसी दरम्यान नेताओं के आने और जाने का सिलिसला भी अब शुरू हो गया है. इसी कड़ी में आरजेडी (RJD) को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे आरजेडी के कद्दावर नेता और वैशाली के सांसद रहे और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ( Raghuvansh Prasad Singh) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल माना जा रहा था कि रघुवंश प्रसाद सिंह राजद में पूर्व सांसद रामा सिंह के पार्टी में शामिल होने की खबर से नाराज चल रहे थे. उनके नाराजगी का अंदाजा इसी बात से भी लगाया जा सकता है कि रामा सिंह के ज्वाइन करते ही रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था.
Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी घमासान तेज हो गई है. इसी दरम्यान नेताओं के आने और जाने का सिलिसला भी अब शुरू हो गया है. इसी कड़ी में आरजेडी (RJD) को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे आरजेडी के कद्दावर नेता और वैशाली के सांसद रहे और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ( Raghuvansh Prasad Singh) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल माना जा रहा था कि रघुवंश प्रसाद सिंह राजद में पूर्व सांसद रामा सिंह के पार्टी में शामिल होने की खबर से नाराज चल रहे थे. उनके नाराजगी का अंदाजा इसी बात से भी लगाया जा सकता है कि रामा सिंह के ज्वाइन करते ही रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था.
बता दें कि रघुवंश प्रसाद का पार्टी छोड़ना आरजेडी और लालू प्रसाद यादव के लिए बड़ी क्षति मानी जा सकती है. इससे पहले रघुवंश प्रसाद का मान-मनौव्वल जारी था, लेकिन रघुवंश प्रसाद सिंह अभी तक रामा सिंह को लेकर किसी प्रकार से समझौता करने के मूड में नहीं थे. इसी दरम्यान लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव के एक बयान से विवाद और बढ़ गया, दरअसल तेजप्रताप यादव ने रघुवंश प्रसाद सिंह की तुलना आरजेडी में एक लोटा पानी से करने और पार्टी को समुद्र बताया था. जिसके बाद रघुवंश प्रसाद और भी बिफर गए थे.
ANI का ट्वीट:-
इस बीच सियासी गलियारे में यह भी सुगबुगाहट है कि रघुवंश प्रसाद सिंह पार्टी का दामन छोड़ने के बाद JDU में शामिल हो सकते हैं. लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन JDU ने अपने दरवाजे उनके लिए खोल रखे हैं. कुछ दिनों पहले जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने इतना जरूर कहा था कि रघुवंश प्रसाद सिंह ईमानदार छवि वाले अनुभवी नेता हैं.अगर ऐसे नेता जदयू में आते हैं, तो उनका स्वागत है.