Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव से पहले PM मोदी ने देंगे बड़ी सौगात, 7 अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का करेंगे शिलान्यास

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के पहले राज्‍य में सियासी गहमागहमी तेज हो गई है. पार्टियां मैदान में उतरने के लिए कमर कस तैयार हैं. वहीं इस दरम्यान जुबानी जंग और कमियां गिनाने के सिलसिला अपने चरम पर है. जबकि बीजेपी और नीतीश कुमार की सरकार जनता का भरोसा जितने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. बिहार में विभिन्न योजनाओं-परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रमों में तेजी आ गई है. इसी कड़ी में एक बार फिर पीएम मोदी बिहार की जनता को बड़ा तोहफा देने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 15 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज​रिए बिहार में शहरी बुनियादी ढांचे से संबंधित सात परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के पहले राज्‍य में सियासी गहमागहमी तेज हो गई है. पार्टियां मैदान में उतरने के लिए कमर कस तैयार हैं. वहीं इस दरम्यान जुबानी जंग और कमियां गिनाने के सिलसिला अपने चरम पर है. जबकि बीजेपी और नीतीश कुमार की सरकार जनता का भरोसा जितने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. बिहार में विभिन्न योजनाओं-परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रमों में तेजी आ गई है. इसी कड़ी में एक बार फिर पीएम मोदी बिहार की जनता को बड़ा तोहफा देने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 15 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज​रिए बिहार में शहरी बुनियादी ढांचे से संबंधित सात परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री जिन सात परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे उनमें पटना नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत बेऊर में नमामि गंगे योजना अंतर्गत बनाए गए जल-मल शोधन संयंत्र भी शामिल है. इसके अलावा सीवान नगर परिषद और छपरा नगर निगम के क्षेत्र में जलापूर्ति योजनाओं का लोकार्पण होगा. इन दोनों योजनाओं के तहत स्थानीय नागरिकों को चौबीसों घंटे पीने का शुद्ध जल मिलेगा.  इसी प्रकार मुंगेर नगर निगम में मुंगेर जलापूर्ति योजना का भी शिलान्यास किया जायेगा. योजना के पूर्ण होने से नगर निगम क्षेत्र के निवासियों को पाइपलाइन के माध्यम से शुद्ध जल उपलब्ध होगा. साथ ही नगर परिषद जमालपुर में भी जमालपुर जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया जाएगा. प्रधानमंत्री के हाथों नमामि गंगे योजना के अंतर्गत मुजफ्फरपुर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट योजना का शिलान्यास भी किया जायेगा.

बता दें कि कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यहां पेट्रोलियम क्षेत्र की तीन परियोजनाओं को देश को समर्पित किया, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर सराहना की और प्रदेश को प्रतिभा का पावरहाउस करार दिया था. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 900 करोड़ रुपये की जिन पेट्रोलियम परियोजनाओं का उद्घाटन किया था उनमें पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन परियोजना का दुर्गापुर-बांका खंड और बांका और चंपारण जिलों में दो एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र शामिल हैं.

ANI का ट्वीट:- 

बिहार विधानसभा चुनाव में अभी कुछ दिन बाकी हैं. उससे पहले विरोधी दल मोदी और नीतीश सरकार पर जमकर हमला कर रहे हैं. चुनाव के दौरान पीएम मोदी और नीतीश कुमार भी इस मौके को भुनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. यही कारण है कि पीएम मोदी अपने वर्च्युल रैली के दौरान विरोधी दलों पर जमकर बरस रहे हैं.

फिलहाल सभी दल इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि जनता को लुभाने में ही उनकी भलाई है. क्योंकि जनता का भरोसा जीता तो आगामी पांच साल के लिए सत्ता की चाभी मिल जाएगी. अगर ऐसा नहीं हो पाया तो फिर विरोधी दल बनकर अच्छे वक्त का इंतजार करना होगा.

Share Now

\