Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के लिए प्रचार करेंगे कन्हैया कुमार
कन्हैया कुमार (Photo Credits: IANS)

पटना, 9 अक्टूबर. विपक्षी दलों के महागठबंधन में शामिल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने साफ किया है कि महागठबंधन के अंदर कोई संघर्ष नहीं है. उन्होंने कहा कि जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाकपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कन्हैया कुमार भी चुनावी अभियान में शरीक होंगे. ऐसे में अब माना जा रहा है कि इस चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव और कन्हैया कुमार मंच शेयर भी कर सकते हैं.

पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव में बेगूसराय से चुनावी मैदान में उतरे कन्हैया के खिलाफ राजद ने अपना उम्म्ीदवार उतारा था. भाकपा के राज्य सचिव मंडल ने एक प्रेस बयान जारी कर स्पष्ट कहा कि, "उसका सभी वामदलों, कांग्रेस और राजद से पूर्ण तालमेल बना हुआ है. भाकपा (माले) समेत महागठबंधन में शामिल किसी भी दल से कोई मनमुटाव नहीं है. इस संबंध में भ्रामक, दुष्प्रचार किया जा रहा है. बयान में कहा गया है कि, "पार्टी चुनाव में अपने सारे निर्णय महागठबंधन के संयुक्त भलाई को लेकर ही करती है. पार्टी मानती है कि उसकी लड़ाई सिर्फ भाजपा, राजग से है और वह जनता के लिए व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही है." यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: बीजेपी ने 'रूठों' को उनके हाल पर छोड़ा, नाराज नेताओं के लिए नया ठिकाना बन गया LJP

बयान में कहा गया, "महागठबंधन में शामिल किसी भी दल के पोस्टर-बैनर से अन्य दलों को कोई परेशानी नहीं है. भाकपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कन्हैया कुमार भी चुनावी अभियान में शरीक होंगे. भाकपा का कहना है कि, "वास्तव में राजग के अंदर ही भाजपा और जदयू के बीच वर्चस्व की लड़ाई है। उनके अंदर की 'इनफाइटिंग' लोजपा के रूप में सामने भी आ गई है. कई विधान सभा क्षेत्र में राजग का यह अंदरूनी संघर्ष दिख भी रहा है और यह चुनावी परिणाम को प्रभावित भी करेगा. उल्लेखनीय है कि इस चुनाव में राजद नेतृत्व वाले महागठबंधन के साथ वामपंथी दल चुनावी मैदान में उतरे हैं.