Bihar Assembly Election 2020: जेपी नड्डा ने किया आत्मनिर्भर बिहार अभियान का उद्घाटन, तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा- राज्य में बीजेपी 24 साल से अभी तक उधार के चेहरे पर निर्भर है
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Photo Credits-Twitter/Facebook)

नई दिल्ली, 12 सितंबर. बिहार में इसी साल विधानसभा (Bihar Assembly Election 2020) के चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव में सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में हैं. इसी कड़ी में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP Chief JP Nadda) दो दिवसीय बिहार के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने आत्मनिर्भर बिहार अभियान का उद्घाटन किया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ मुलाकात भी की है. राज्य में जारी सीटों को लेकर घमासान पर भी दोनों नेताओं के बीच बैठक हुई. इस बैठक में जेपी नड्डा के साथ डिप्टी सीएम सुशील मोदी (Sushil Modi) और बीजेपी बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव (Bhupender Yadav) भी मौजूद रहे. वहीं बीजेपी के आत्मनिर्भर बिहार अभियान पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी 24 साल से बिहार में उधार के चेहरे पर निर्भर है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी ने आत्मनिर्भर बिहार के बारे में बात की है, मैं उनको ये सलाह देना चाहूंगा कि बिहार में बीजेपी तो पहले आत्मनिर्भर हो जाए. 24 साल से अभी तक उधार के चेहरे पर निर्भर हैं. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: आरजेडी छोड़ने के बाद रघुवंश प्रसाद सिंह ने CM नीतीश कुमार को लिखी चिट्ठी, सियासी हलचल तेज

ANI का ट्वीट-

वहीं इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आत्मनिर्भर बिहार अभियान के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि 2014 के पहले नेताओं का वक्तव्य क्या होता था? हम देखेंगे, सोचेंगे, करने का प्रयास करेंगे,हम कर नहीं पा रहे. मोदी जी के नेतृत्व में 2014 के बाद राजनीति की संस्कृति क्या बदली? हम कर सकते हैं और करके दिखाएंगे.