Bihar Assembly Election 2020: जेडीयू नेता राजीव रंजन का तेजस्वी यादव पर निशाना, कहा-सभाओं में भीड़ का इंतजाम हो रहा है, बिहार की आधी आबादी ने उन्हें नकारा

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर दुसरे चरण का मतदान कल होने वाले हैं. इसके साथ ही नेताओं की तरफ से जवाबी हमले और भी तेज हो गए हैं. आरजेडी जहां नीतीश कुमार और बीजेपी पर हमलावर हैं तो भाजपा-जेडीयू ने तेजस्वी यादव के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. इसी बीच जेडीयू नेता राजीव रंजन ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सभाओं में भीड़ का इंतजाम हो रहा है. साथ ही बिहार की आधी आबादी ने उन्हें नकार दिया है.

Bihar Assembly Election 2020: जेडीयू नेता राजीव रंजन का तेजस्वी यादव पर निशाना, कहा-सभाओं में भीड़ का इंतजाम हो रहा है, बिहार की आधी आबादी ने उन्हें नकारा
राजीव रंजन और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Photo Credits-PTI/ANI Twitter)

नई दिल्ली, 2 नवंबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के मद्देनजर दुसरे चरण का मतदान कल होने वाले हैं. इसके साथ ही नेताओं की तरफ से जवाबी हमले और भी तेज हो गए हैं. आरजेडी जहां नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और बीजेपी पर हमलावर हैं तो भाजपा-जेडीयू ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. इसी बीच जेडीयू नेता राजीव रंजन (Rajeev Ranjan) ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सभाओं में भीड़ का इंतजाम हो रहा है. साथ ही बिहार की आधी आबादी ने उन्हें नकार दिया है.

जेडीयू नेता राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव की सभाओं में भीड़ का प्रबंधन तो हो रहा है लेकिन वो उन्हें वोट में तब्दील कर पाने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं. आधी आबादी ने तेजस्वी यादव को नकार दिया है. 1990-2005 के बीच की जो खौफनाक यादें और जो बिहार का रक्त रंजित अतीत है उससे बिहार आज आगे बढ़ा है. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: तेजस्वी यादव का जेडीयू-बीजेपी पर निशाना, कहा-बेरोजगारी और मौलिक तथ्यों को दरकिनार कर अगर वो व्यक्तिगत आलोचना कर रहे है तो मैं क्या कह सकता हूं

ANI का ट्वीट-

गौर हो कि बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मंगलवार को दुसरे चरण का मतदान होने जा रहा है. जिसके तहत 94 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जायेंगे. इस फेज की अधिकतर सीटों पर सीधा मुकाबला आरजेडी बनाम बीजेपी दिखाई पड़ रहा है. हालांकि कौन सी पार्टी को कितने सीटें मिली यह तो 10 नवंबर को ही पता चलेगा.


संबंधित खबरें

VIDEO: बिहार शिक्षा विभाग का नया कारनामा! पुरुष शिक्षक को गर्भवती बताकर दे दी मातृत्व अवकाश, ऐसे हुआ खुलासा

VIDEO: चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में हंगामा, कांग्रेस और बीजेपी पार्षदों के बीच हुई हाथापाई; पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

CM नीतीश कुमार की नाराजगी पर मंत्री संतोष सुमन ने ली चुटकी, कहा- मुझे जानकारी नहीं, आपलोगों को पता होगा

UP: अटल जी के प्रति देश-प्रदेश के अनुराग और प्रेम को व्यक्त करते हैं 'युवा कुंभ' जैसे आयोजन; CM योगी

\