Bihar Assembly Election 2020: जेडीयू-बीजेपी से टिकट न मिलने के बाद बोले गुप्तेश्वर पांडेय- बिहार की जनता को मेरा जीवन समर्पित

गुप्तेश्वर पांडेय ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, "अपने अनेक शुभचिंतकों के फोन से परेशान हूं. मैं उनकी चिंता और परेशानी भी समझता हूं. मेरे सेवामुक्त होने के बाद सबको उम्मीद थी कि मैं चुनाव लडूंगा लेकिन मैं इस बार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ रहा."

गुप्तेश्वर पांडेय (Photo Credits: PTI)

पटना: बिहार के पूर्व डीजीपी और चुनाव से तुरंत पहले जेडीयू में शामिल होने वाले गुप्तेश्वर पांडेय (Gupteshwar Pandey) इस बार बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) नहीं लड़ रहे हैं. जेडीयू ने 115 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की जो लिस्ट जारी की थी, उसमें कहीं भी गुप्तेश्वर पांडेय का नाम नहीं था. जिस बक्सर (Buxar) सीट से गुप्तेश्वर पांडेय चुनाव लड़ना चाह रहे थे वो बीजेपी के खाते में चली गई. बीजेपी ने बक्सर से परशुराम चतुर्वेदी के नाम की घोषणा कर दी जिसके बाद गुप्तेश्वर पांडेय के समर्थकों की उम्मीदों पर पानी फिर गया. टिकट से वंचित होने के बाद गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा, 'बिहार की जनता को मेरा जीवन समर्पित है.' यह भी पढ़ें | JDU ने जारी की 115 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, लालू यादव के समधी चंद्रिका राय को पारस विधानसभा सीट से मिला टिकट, यहां देखें पूरी लिस्ट.

गुप्तेश्वर पांडेय ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, "अपने अनेक शुभचिंतकों के फोन से परेशान हूं. मैं उनकी चिंता और परेशानी भी समझता हूं. मेरे सेवामुक्त होने के बाद सबको उम्मीद थी कि मैं चुनाव लडूंगा लेकिन मैं इस बार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ रहा. हताश निराश होने की कोई बात नहीं है. धीरज रखें. मेरा  जीवन संघर्ष में ही बीता है. मैं जीवन भर जनता की सेवा में रहूंगा. कृपया धीरज रखें और मुझे फोन नहीं करे. बिहार की जनता को मेरा जीवन समर्पित है.' यह भी पढ़ें | जेडीयू में टिकट को लेकर घमासान, पटना पार्टी कार्यालय में विधायक जितेंद्र कुमार की उम्मीदवारी का कार्यकर्ताओं ने किया विरोध; देखें वीडियो.

उन्होंने लिखा, अपनी जन्मभूमि बक्सर की धरती और वहां के सभी जाति मजहब के सभी बड़े-छोटे भाई-बहनों माताओं और नौजवानों को मेरा पैर छू कर प्रणाम! अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें! बता दें कि गुप्तेश्वर पांडे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की जांच के दौरान सुर्खियों में आए थे. इसके बाद गुप्तेश्वर पांडेय ने बिहार डीजीपी के पद से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया था. इसके बाद से चर्चा हो रही थी कि वे जेडीयू के टिकट पर बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं.

बिहार में तीन चरणों में चुनाव होंगे. 28 अक्टूबर को पहले फेज की वोटिंग होगी, दूसरे चरण के मतदान 3 नवंबर को होंगे.  तीसरे और अंतिम चरण के मतदान 7 नवंबर को होंगे. वहीं, नतीजों की घोषणा 10 नवंबर को होगी. बिहार विधान सभा का सत्र 29 नवंबर को खत्म हो रहा है.

Share Now

\