Bihar Assembly Election 2020: कांग्रेस का एनडीए पर निशाना, कहा-भाजपा-जदयू के कुशासन ने बिहार को बर्बाद करने का काम किया

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए भले ही दो चरण का मतदान खत्म हो गया हो लेकिन सभी पार्टियां अंतिम चरण के मतदान के लिए पूरा जोर लगा रही हैं. सूबे में दुसरे चरण के लिए मंगलवार को वोटिंग हुई है. इस दौरान 54 फीसदी से अधिक लोगों ने मतदान किया है. इसी बीच हर मोर्चे पर एनडीए को आड़े हाथ लेने वाले कांग्रेस ने एक बार हमला बोला है.

कांग्रेस, पीएम मोदी और नीतीश कुमार (Photo Credits-Twitter/PTI)

नई दिल्ली, 04 नवंबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के लिए भले ही दो चरण का मतदान खत्म हो गया हो लेकिन सभी पार्टियां अंतिम चरण के मतदान के लिए पूरा जोर लगा रही हैं. सूबे में दुसरे चरण के लिए मंगलवार को वोटिंग हुई है. इस दौरान 54 फीसदी से अधिक लोगों ने मतदान किया है. इसी बीच हर मोर्चे पर एनडीए (NDA) को आड़े हाथ लेने वाले कांग्रेस ने एक बार हमला बोला है. कांग्रेस (Congress) ने कहा कि भाजपा-जदयू (BJP-JDU) के कुशासन ने बिहार को बर्बाद करने का काम किया है.

कांग्रेस ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि भाजपा-जदयू के कुशासन ने बिहार को बर्बाद करने का काम किया. महंगाई आसमान छू रही है, लोग पलायन करने को मजबूर हैं. हर तरफ बर्बादी छाई हुई है, सरकार अब भी झूठे वादे करने में लगी है. यह भी पढ़ें-Bihar Assembly Election 2020: शिवसेना नेता संजय राउत बोले-तेजस्वी यादव को बिहार के अगले सीएम के रूप में देखना चाहता है देश

कांग्रेस का ट्वीट-

वहीं एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस ने कहा कि ट्रबल इंजन सरकार ने बिहार के युवाओं को बेरोजगारी की गिरफ्त में धकेला है. बिहार की आधी आबादी को बेरोजगार कर उनके जीवन में तनाव को बढ़ाया है. कांग्रेस इस चुनाव में आरजेडी के साथ मैदान में है. जबकि भाजपा इस चुनाव में जेडीयू-हम और वीआईपी पार्टी के साथ चुनाव लड़ रही है. बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आने वाले हैं.

Share Now

\